डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Sawan 2022-Saptahik Rashifal 2022-Weekly Horoscope in Hindi 17 July to 23 July: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ मंगल जातक के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ बनायेगा और जातक को विशेष ऊँचाई पर ले जाने के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस सप्ताह जातक उत्साहित रहेगा। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें लेकिन इस राशि पर राहु की उपस्थिति बनी हुई है जो कि मानसिक तनाव एवं कार्यों में व्यवधान खड़ा करने वाला ग्रह है। अर्थात् जातक के हर कार्यों में थोड़ी बहुत बाधा पहुँचाने वाला ग्रह है। इसलिए जातक सावधानी से कार्य करें। कोई नया कार्य यदि करना चाहे तो पूरी निगरानी कर लें। तभी कार्य में हाथ लगायें। खिलाड़ियों के लिए भी सप्ताह अनुकूल रहेगा। यदि जातक सूझ-बूझ एवं सतर्कता से कार्य खेल-कूद में सक्रिय रहेगा तो बड़ी विजयश्री भी मिल सकती है। वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट लग सकती है। व्यवसायियों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है।

वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। घर में मंगलिक कार्य की स्थिति बन सकती है। अच्छे मकान एवं वाहन के सुख का भी योग है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। सक्रियता बढ़ेगी। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों के ले भी समय अनुकूल है पढ़ाई लिखाई में भी मन लगेगा। कला-संगीत से जुड़े लोगों के लिए भी समय अनुकूल है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं। साहित्य एवं कला में कोई बड़ी उपलब्धि जातक हासिल कर सकती है।

मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का सयम मिलाजुला रहेगा। भागदौड़ रहेगी। थोड़ी बहुत मानसिक चिंतायें भी बनी रहेगी। बात-चीत की कला से जातक दूसरे को प्रभावित करने का प्रयास करेगा। व्यापार आदि की दृष्टि से समय मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थितियाँ बनेगीं। यद्यपि जीवन में जातक को कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। सोच-समझकर क्रियाशील बनें रहें और कार्यों को गति प्रदान करें। विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा। कभी पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा तो कभी पढ़ाई-लिखाई से मन दूर होगा। थोड़ा मानसिक चिंता बनी रह सकती है। घर परिवार की जिम्मेदारियाँ बढ़ेगी। ईष्ट मित्रों से कभी सहयोग तो कभी तनाव जैसी स्थिति बन सकती है। गणेश जी की पूजा करने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और बाधाओं में कमी आयेगी।

कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ सूर्य के कारण मन उत्साहित रहेगा। जातक बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए क्रियाशील बना रहेगा। निरन्तर कर्मठता एवं क्रियाशीलता से हर स्थितियों को मजबूत करने का प्रयास करेगा। बुध के प्रभाव के कारण थोड़ा तर्क-वितर्क करने से स्थितियाँ विषम हो सकती है। बिना मांगे सलाह न दें। नहीं तो उपेक्षा का सामना करना पड़ सकता है । व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिजाजुला रहेगा। व्यवसाय में कई तरह की चुनौतियाँ भी आ सकती है। इसलिए सूझ-बूझ से कार्य करें उन क्षेत्रों में पूँजी न लगायें जहाँ की पूरी जानकारी न हो विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा। कभी पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा तो कभी पढ़ाई-लिखाई से मन दूर होगा।

सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय जातक के लिए अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह अनुकूल है । प्रमोशन आदि की स्थिति बन सकती है या अच्छे स्थान पर स्थानान्नतरण का योग बन सकता है। निरन्तर सक्रिय बनें रहें। यदि सूझ-बूझ कर्मठता से कार्य करेगा तो हर क्षेत्रों में विशेष उन्नति का योग बन सकता है। जातक यदि राजनीति में होगा तो उसमें आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। किसी बड़े पद पर पहुँचने का योग है या कोई बड़ी नई जिम्मेदारी भी जातक को मिल सकती है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं जातक के कई बड़े कार्य बन सकते है।

कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय दबावपूर्ण रहेगा। विघ्न बाधायें आयेगीं। विरोधी भी सक्रिय रहेगें। जो कि प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से तनाव दे सकते है। इस सप्ताह विशेष सतर्कता बनायें रखें। बिना समझे बूझे कोई नया कार्य प्रारम्भ न करें। विद्यार्थियो का मन भी पढ़ाई-लिखाई में कम लग सकता है। किसी प्रतियोगिता में सफल न होने से जातक को तनाव मिल सकता है। इस सप्ताह व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल नहीं है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचें। स्वास्थ्य पर ध्यान बनायें रखें। थोड़ी-सी असावधानी स्वास्थ्य संबंधित बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। घर परिवार में भी स्थितियाँ थोड़ी प्रतिकूल रहेगीं। घर के कई लोग जातक के क्रियाकलापों से हो सकता है उतना संतुष्ट न हो इसलिए सबको खुश करने एवं सबको संतुष्ट करने की नीति पर कार्य करने का प्रयास करना चाहिए नहीं तो पारिवारिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।

तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय दबावपूर्ण रहेगा। यद्यपि मन थोड़ा उत्साहित रहेगा लेकिन विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जातक के लिए नई नई चुनौतियाँ खड़ी कर सकते है। न्यायालय के मामलों में सावधानी बरतें। थोड़ी-सी असावधानी जातक को परेशान कर सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक को तनाव दे सकते है। कोई नया कार्य अभी प्रारम्भ न करें। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें। नहीं तो चोट-चपेट लग सकती है। प्रेम सबंधों में भी थोड़ी चुनौतीपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है। थोड़ी-सी असावधानी प्रेम में बड़ी दरार पैदा कर सकती है। इस सप्ताह खर्च से बचें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचें।

वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय बहुत अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक अपनी कर्मठता से कोई बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने में सफल होगा। खेल-कूद सेना पुलिस से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह बहुत अनुकूल है कोई बड़ी विजय मिल सकती है। जिससे जातक का नाम रौशन हो सकता है। सरकारी सेवा से जड़े लोगों के लिए भी समय अनुकूल है। किसी बड़े पद पर पहुँचने का योग बन सकता है या प्रमोशन आदि का भी लाभ मिल सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह उत्तम है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। जमीन जायजात से जुड़े लोगों के लिए भी समय अनुकूल है। इन क्षेत्रों में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। हनुमान जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं और जातक का कोई बड़ा मनोरथ पूर्ण हो सकता है।

धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। कार्य-व्यापार में थोड़ी गतिशीलता आयेगी। समय-समय पर विपरीत लिंगी आकर्षण मन में बन सकता है। कभी-कभी मन से ओझल भी हो सकता है। सुन्दर लोगों की मीठी वाणी से न प्रभावित हो और अपने लक्ष्य और व्यवहारिक जीवन की कार्यशैली पर ध्यान दें । किसी के बनावटी बातचीत के झांसे में न आयें सुख-सुविधाओं की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगें। जातक के कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। निरन्तर क्रियाशील बनें रहें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा लेकिन बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। विष्णु की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और कुछ बड़े कार्य बन भी सकते है।

मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। अभी शनि वक्री अवस्था में है जो जातक के पक्ष में मजबूती लाने में कमजोर स्थिति बनायें हुए है। इसलिए कार्य-व्यापार में भी थोड़ी शिथिलता बनी हुई है इसलिए सतर्कता बनायें रखें। कार्यों को विस्तार देने का प्रयास करें। निरन्तर सक्रिय बनें रहें नहीं तो अनावश्यक किसी तर्क-वितर्क के कारण झगड़ें फसाद की स्थिति बन सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल है सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर स्थितियाँ अधिक पटरी पर आ सकती है। जातक यदि ठेकेदारी के कार्यों से जुड़ा होगा तो थोड़ी सावधानी से कार्य करें परेशानियाँ अधिक रहेगीं। उसके अपेक्षा आय के साधन कम लाभ की अपेक्षा व्यय की स्थितियां अधिक होने से तनाव मिल सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। मशीनरी कार्यों से जुड़े लोगों के लिए स्थितियाँ थोड़ी अनुकूल रहेगीं।

कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों की समय इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। साढ़े-साती की स्थितियाँ बनी हुई है इसलिए किसी भी तरह के जोखिम से बचें अभी साढ़े साती का चुनौतीपूर्ण वाला समय है। इसलिए कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करें लेकिन यही साढ़े-साती जब कमजोर होने लगेगी तो बड़े लाभ की स्थितियाँ भी बनाने लगेगी। मोटर गाड़ियों का व्यवसाय करने वालों के लिए समय थोड़ा अनुकूल रहेगा। भागदौड़ से जातक की स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं और जातक के कई कार्यों को भी नई दिशा मिल सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा। कभी पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा तो कभी पढ़ाई-लिखाई से मन दूर होगा। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर आर्थिक स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक अपनी कार्य-योजनाओं के द्वारा स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। निरन्तर सक्रिय बने रहने से जातक को बड़ा लाभ मिल सकता है। शिक्षा जगत से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। किसी बड़े पद पर पहुँचने का योग बन सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। और जातक किसी बड़ी योजना को नया रुप देने में सफल हो सकता है। किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। जातक अपनी कार्य-योजनाओं से लोगों को प्रभावित कर सकता है। जातक यदि कोई प्रतियोगी परीक्षा दे रहा होगा तो उसमें सफल होने का प्रबल योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। देश-विदेश की यात्रा का योग है। धार्मिक स्थानों पर भी जाने का अवसर मिल सकता है।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk