कानपुर। टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है। 1877 में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट होने के बाद से लेकर पिछले 142 सालों में कई ऐतिहासिक मैच खेले गए। इन मैचों का हिस्सा कई दिग्गज खिलाड़ी भी रहे। ऐसे ही एक होनहार खिलाड़ हैं जेम्स एंडरसन। 37 साल के इस इंग्लिश गेंदबाज के नाम सबसे ज्यादा बार ओपनर्स को आउट करने का रिकाॅर्ड है। एंडरसन ने इसी साल की शुरुआत में जब कैरेबियाई खिलाड़ी क्रेग ब्रेथवेट को आउट किया तो ब्रेथवेट 156वें ओपनर बने जिनका जिमी ने शिकार किया।

ओपनर्स को सबसे ज्यादा आउट करने वाला हैं ये गेंदबाज,नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

ओपनर्स का सबसे ज्यादा बार किया शिकार

इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का अाता है जिन्होंने 155 ओपनर बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं। पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में 130 ओपनर्स को आउट किया। वहीं चौथा नाम भारत को पहला वर्ल्डकप दिलाने वाले कपिल देव का आता है। कपिल ने 127 बार ओपनर्स को आउट किया। वहीं पांचवें नंबर पर कर्टनी वाॅल्श हैं जिन्होंने 125 बार ओपनर्स को पवेलियन भेजा।

ओपनर्स को सबसे ज्यादा आउट करने वाला हैं ये गेंदबाज,नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर्स फेंकने का रिकाॅर्ड

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर्स फेंकने का रिकाॅर्ड शेन वार्न के नाम है। पूर्व कंगारु गेंदबाज वार्न ने साल 1993 में यह कारनामा किया था। वार्न ने 1993 एशेज सीरीज में 439.5 ओवर्स फेंके थे। इससे पहले यह रिकाॅर्ड जमैका के स्लो लेफ्ट ऑर्मर वैलेंटाइन के नाम था, जिन्होंने 1952 में भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में 430 ओवर्स गेंदबाजी की थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk