नई दिल्ली (पीटीआई)। सोमवार को सरकार ने थोक मूल्यों पर आधारित महंगाई दर (डब्ल्यूपीआई) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। अगस्त में महीने खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई। इसके बावजूद महंगाई दर में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 1.08 प्रतिशत पर बनी रही। इस साल जुलाई में थोक मूल्यों पर आधारित महंगाई दर 1.08 प्रतिशत थी जबकि पिछले साल 2018 में अगस्त के दौरान यह आंकड़ा 4.62 प्रतिशत पर था।

खाद्य वस्तुओं की महंगाई बढ़ी

अगस्त में खाद्य वस्तुओं की महंगाई बढ़कर 7.67 प्रतिशत पर पहुंच गई। इस साल जुलाई में यह 6.15 प्रतिशत पर थी। सब्जियों और प्रोटीन युक्त खाने-पीने वाली चीजों के महंगे होने की वजह से खाद्य महंगाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सब्जियों की महंगाई बढ़कर 13.07 प्रतिशत पर पहुंच गई। इस साल यानी 2019 की जुलाई में यह 10.67 प्रतिशत पर थी।

अंडा, मछली भी महंगे

प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों जैसे अंडे, मांस और मछली की महंगाई भी बढ़कर 6.60 प्रतिशत पर पहुंच गई। इस साल जुलाई में इन चीजों की महंगाई 3.16 प्रतिशत ही थी। हालांकि ईंधन और ऊर्जा की महंगाई में लगातार गिरावट बनी हुई है।

Business News inextlive from Business News Desk