1. कपड़े या जूट का बना शॉपिंग बैग इस्तेमाल करें

इन 10 आसान तरीकों से कीजिए धरती को बचाने में मदद

शॉपिंग करने जाएं तो साथ बार-बार इस्तेमाल किया जा सकने वाला कपड़े या जूट का बैग ले जाएं. इन्हें अपने पर्स, ऑफिस बैग, ब्रीफकेस या गाड़ी में भी रख सकते हैं जिससे कि जरूरत पड़ने पर खोजना न पड़े. इतना ही नहीं प्लास्टिक शॉपिंग बैग की जगह इनके इस्तेमाल पर कई स्टोर या दुकानदार तो डिस्काउंट भी देते हैं. खरीदारी में समझदारी से पैसे तो बचेंगे ही पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा.

2. रियूजेबल वॉटर बॉटल का इस्तेमाल करें

इन 10 आसान तरीकों से कीजिए धरती को बचाने में मदद

अगर आप कम दूरी के सफर पर जा रहे हैं तो घर से पीने का पानी साथ लेकर चलें. अगर कहीं पीने का साफ पानी उपलब्ध है तो अपनी प्यास बुझाने के लिए बोतलबंद पानी की जगह उसका इस्तेमाल करें. इस तरह आप प्लास्टिक की बोतलें के इस्तेमाल से जमा होने वाले कचरे को कम करने में सहयोग दे सकेंगे.

3. अपना चाय का कप साथ लेकर आएं

इन 10 आसान तरीकों से कीजिए धरती को बचाने में मदद

अगर ऑफिस में प्लास्टिक के बने यूज एंड थ्रो कप या ग्लासेज में टी/कॉफी सर्व की जाती है तो अपना टी कप या कॉफी मग साथ लेकर आएं.

4. स्ट्रा, ना बाबा ना

इन 10 आसान तरीकों से कीजिए धरती को बचाने में मदद

अगर जरूरत न हो तो कोल्ड ड्रिंक या फ्रूट जूस पीने के लिए प्लास्टिक की बनी स्ट्रा का इस्तेमाल न ही करें. आप भी कहेंगे कि दुबली पतली सी स्ट्रा से भला कितना प्लास्टिक कचरा पैदा होता होगा. सिर्फ इतना कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समुद्र तटों के सफाई अभियान के दौरान पाई गई वस्तुओं में यह तीसरे नंबर पर थी. जिसकी वजह से सीबर्ड और समुद्री जीवों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

5. दोनों ओर कागज का यूज करें

इन 10 आसान तरीकों से कीजिए धरती को बचाने में मदद

कागज का दोनों ओर यूज करें. चाहे वह लिखने के लिए हो या प्रिंट आउट लेने के लिए.

6. साइकिल का सफर

इन 10 आसान तरीकों से कीजिए धरती को बचाने में मदद

साइकिल का सफर न सिर्फ एनवायरनमेंट फ्रेंडली है बल्कि पॉकेट फ्रेंडली भी.

7. स्विच ऑफ करना ना भूलें

इन 10 आसान तरीकों से कीजिए धरती को बचाने में मदद

कहीं जाने से पहले बत्तियां बुझाना न भूलें. मोबाइल फोन व लैपटॉप चार्जर को भी निकालना न भूलें.

8. धूप में कपड़े सुखाएं

इन 10 आसान तरीकों से कीजिए धरती को बचाने में मदद

वाशिंग मशीन के ड्रायर में कपड़े सुखाने की जगह धूप में कपड़े डालने से एनर्जी भी बचती है और यह इको फ्रेंडली भी है.

9. स्लीप मोड में कंप्यूटर

इन 10 आसान तरीकों से कीजिए धरती को बचाने में मदद

अगर आप 20 मिनट या उससे अधिक के लिए अपने कंप्यूटर से दूर जा रहें हैं तो स्लीप मोड का यूज करें.

10. ई स्टेटमेंट

इन 10 आसान तरीकों से कीजिए धरती को बचाने में मदद

अगर आप अभी भी बैंक का पेपर स्टेटमेंट मंगाते हैं तो उसकी जगह ई-स्टेटमेंट ऑनलाइन मंगाना शुरू कीजिए. जिससे न केवल कागज की बचत होगी बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk