एप्लीकेशंस भी हैं सबसे अलग
कनाडा के विशेषज्ञों ने मुड़ने वाला स्मार्टफोन बनाने का दावा किया है। हाई रिजोल्यूशन वाले स्मार्टफोन को 'रिफ्लेक्स' नाम दिया गया है। इस मोबाइल में इंस्टाल एप भी आम स्मार्टफोन से अलग अनुभव देगा। इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। क्वींस यूनिवर्सिटी के ह्यूमैन मीडिया लैब के निदेश रोएल वर्टेगल ने बताया कि उनकी टीम द्वारा विकसित स्मार्टफोन विशेष अनुभव देगा। एप का इस्तेमाल करने पर वह वाइब्रेशन के साथ किताब के पन्ने पलटने जैसा आभास कराएगा। गेम्स खेलने के दौरान भी वास्तविकता का अनुभव होगा।



मार्केट में आने का इंतजार
एलजी डिस्प्ले के साथ नए रिफ्लेक्स फोन की ओएलईडी टच स्क्रीन का रिजोल्यूशन 720पी है। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर काम करेगा। मोड़ते वक्त लगने वाले बल के अनुसार यह मोबाइल फोन वाईब्रेशन के साथ प्रतिक्रिया भी देगा। स्मार्टफोन की नई तकनीक फिलहाल बाजार में उपलब्ध नहीं है, लेकिन निर्माता टीम को इसके शीघ्र लोकप्रिय होने की उम्मीद है।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk