नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने रविवार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए पीएम केयर्स फंड को 50 लाख रुपये दान किए हैं। इसी के याथ युवी ने लोगों से एकजुट रहने की अपील की। भारत में कोरोना के चलते अब तक 3000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 70 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। युवराज ने रविवार को ट्विटर पर पूछा, 'हम मजबूत होते हैं जब हम एकजुट होते हैं। मैं एक मोमबत्ती जलाकर रहूंगा। आज रात 9 बजकर 9 मिनट। क्या तुम मेरे साथ हो? बता दें पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से रात 9 बजे 9 मिनट तक दिया जलाने की अपील की थी, जिसका सभी ने पालन किया।

युवी ने दान किए 50 लाख रुपये

इसी के साथ युवी ने अपने ट्विटर पर लिखा कि, 'एकजुटता के इस महान दिन पर, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 लाख रुपये देता हूं। प्लीज अपना भी थोड़ा सहयोग करें। मोदी की अपील के बाद से कई खिलाडिय़ों ने आगे आकर आग्रह किया है। यही नहीं पीएम ने लोगों से उदारतापूर्वक दान देने का भी आग्रह किया क्योंकि देश अभूतपूर्व वैश्विक स्वास्थ्य संकट से लड़ रहा है।

गंभीर ने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये दिए
भारत के पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये दान दिए हैं। गंभीर ने कहा, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि स्टेट में चिकित्सा उपकरणों की मांग में बढ़ोत्तरी हो रही, ऐसे में पैसे की काफी आवश्यकता है। इसलिए मैं दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद कर रहा। बता दें इससे पहले गंभीर ने सांसद कोट से 50 लाख रुपये दिए थे।

कई खेल हस्तियों ने की मदद

बीमारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिए कई खेल हस्तियां आगे आई हैं। पिछले हफ्ते, बल्लेबाजी के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये का दान दिया था, जबकि पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये का योगदान दिया था। इस वायरस से लडऩे के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शटलर पीवी सिंधु, पहलवान बजरंग पुनिया, स्प्रिंटर हिमा दास और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी आगे आए हैं। बीसीसीआई ने पीएम राहत कोष में 51 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk