-सूबे में एक्टिव केस की संख्या 2396 रह गई, 24 घंटे में संक्रमण से और तीन लोगों की मौत

PATNA: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। फ्राइडे को पटना से 20 जबकि सूबे से 207 पाजिटिव मिले। गुरुवार-शुक्रवार के बीच स्वास्थ्य विभाग ने 1.08 लाख से अधिक टेस्ट किए। जिसमें 1.90 परसेंट टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित तीन की मौत भी हुई है। राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 2396 रह गई है।

24 घंटे में 365 हुए स्वस्थ

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। 24 घंटे में 365 स्वस्थ हुए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 98.34 फीसद है।

संक्रमण दर 1.90 फीसद

विभाग के अनुसार सूबे में संक्रमण दर घटकर 1.90 फीसद के करीब हो गई है जो कि दूसरी लहर में 16 फीसद के करीब थी।

जानकारी के अनुसार, संक्रमण से बीते 24 घंटे में और तीन लोगों की मौत हुई है। अब तक 9576 लोगों की जान संक्रमण से जा चुकी है। सात जिले से दो अंक में मिले संक्रमित सूबे के 38 में मात्र सात जिले ऐसे हैं जहां से दो अंक में नए संक्रमित मिले हैं। जबकि बांका से आज एक भी नया केस सामने नहीं आया। शेष 30 जिलों से एक अंक में पाजिटिव मिले हैं।