पटना(ब्यूरो)। पटना वीमेंस कॉलेज (ऑटोनॉमस ) के वेरोनिका ऑडिटोरियम में शनिवार को मदर वेरोनिका की 200वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कार्मल फीस्ट का आयोजन किया गया। फीस्ट की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई। प्रार्थना नृत्य के माध्यम से भगवान का आशीर्वाद मांगने के साथ हुई, इसके प्रोफेट एलाइजा व माउंट कार्मल की कथा पर आधारित एक नाटक और कंटेंपरेरी नृत्य के माध्यम से एलाइजा के प्रभु येशु व माता मरियम पर विश्वास व श्रद्धा को दर्शाया गया। शिक्षा व मानवता में योगदान के प्रति अपोस्टोलिक कार्मेल की सिस्टर्स को धन्यवाद दिया गया। इसके बाद, पीडब्ल्यूसी क्वायर की छात्राओं द्वारा एक भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया गया। प्रिंसिपल डॉ। सिस्टर एम रश्मी एसी ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कार्मेल फिस्ट के इतिहास और माता मरियम के बारे में विस्तार से बताया।

सफलता का श्रेय देते सभी प्रतिभागियों को भी धन्यवाद किया

सांस्कृतिक समन्वयक डॉ। सिस्टर सेलीन क्रैस्टा एसी, विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग, मिस समीक्षा सिन्हा, असिस्टेंट प्रोफेसर, समाज शास्त्र विभाग, मिस ईनाक्षी डे बिस्वास, समन्वयक, प्रर्दशन कला और सिस्टर अन्ना ए.सी., असिस्टेंट प्रोफेसर, भूगोल विभाग को कार्यक्रम की सफलता का श्रेय देते सभी प्रतिभागियों को भी धन्यवाद किया।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सेमेस्टर तृतीय की छात्रा सृष्टि तिवारी एवं अहाना मान सिंह ने किया। इसके बाद तेजस्वी कुमारी, पर्यावरण एवं अनुशासन सचिव, छात्र परिषद 2023-24 ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।