दो बड़े आतंकियों के घुसने की खबर

दरअसल इस पूरे सर्च ऑपरेशन के पीछे कारण है कि दो बड़े आतंकियों के भारत में घुस आने की खबर है और इनकी योजना पटना के शास्त्रीनगर बीएसईबी कॉलोनी के समीप बम विस्फोट करने की है। पटना देवी मंदिर रोड नम्बर दस में बहुत सारे लोगों को मारने की प्लानिंग बनाई गई है। इस आशंका के बाद पुलिस के होश उड़े हैं और पुलिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहती। हालांकि पुलिस ने मिले इंफॉरमेशन को सत्यापित करने के बाद ही एक बड़ी टीम बनाकर ऑपरेशन शुरू किया है।

आतंकी दोनों भाई हैं

जिन दो टेरोरिस्ट के घुसने की इंफॉरमेशन है उसके मुताबिक वे स्कॉटलैंड और सऊदी अरब में रहते हैं। सरफुर्र रहमान और सहिदुर रहमान नाम के ये आतंकी रिश्ते में भाई हैं। इनका अवैध रूप से मनी लॉण्ड्रिंग का बिजनेस है। दोनों भाई के बारे में जो इंफॉरमेशन मिली है उसके मुताबिक दोनों काफी क्रूर, खतरनाक और भ्रष्ट हैं। साथ ही वे मानसिक रूप से सिक हैं। वे अपनी मंशा को पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसे में वे कितने खतरनाक हो सकते हैं इसका अंदाज लगाया जा सकता है।

एक महीने आगे पीछे आए इंडिया

सरफुर्र रहमान और सहिदुर रहमान के स्कॉटलैंड और सऊदी अरब से इंडिया आने के पीछे उनकी बड़ी मंशा हो सकती है। दोनों के यहां आने के बीच एक महीने का अंतर है। एक 6 मई 13 को आया जबकि दूसरा उसके ठीक एक महीने बाद 6 जून को भारतीय जमीन पर उतरा। वैसे ये दोनों भाई बरदाहा बिहार के रहने वाले हैं।

शास्त्रीनगर का रोड नम्बर 10 ही क्यों

पुलिस को जो इंफॉरमेशन मिली है उसके मुताबिक इन आतंकियों की प्लानिंग पटना में देवी मंदिर रोड 10, बीएसईबी, कॉलोनी उत्तरी शास्त्रीनगर में बम विस्फोट कराकर अधिक से अधिक लोगों को मारने और जख्मी करने की है। आखिर इस एरिया में ही इन आतंकियों की खास नजर क्यों है यह भी सोचने की बात है।

कुछ भी हो सकता है निशाना

पुलिस को मिले लेटर में आतंकियों द्वारा रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक, बस स्टैंड, सिनेमा हॉल, मेन मार्केट, मेन रोड, और धार्मिक स्थल महाबीर मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क, तकनीकी संस्थान, पुलिस ऑफिस, बैंकों, पार्कों, पिकनिक प्लेस, दर्शनीय स्थलों और अन्य भीड़-भाड़ वाले एरिया को टारगेट करने की आशंका जताई गई है।

पुलिस ने चप्पे-चप्पे खंगाला

दो दिन पहले ही पटना पुलिस को इस संबंध में जानकारी मिली। शुक्रवार को ही पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी की और शनिवार को सभी जगह चेकिंग शुरू कर दी गई। इसमें पुलिस ने मौर्या लोक कांपलेक्स, रिजेंट सिनेमा हॉल, पटना मार्केट, सब्जी बाग, गांधी मैदान एरिया के सभी मार्केट, हथुआ मार्केट, रेलवे स्टेशन के समीप, कई पर्किंग स्थल सहित कई जगहों पर डॉग स्क्वायड के साथ छानबीन की गई। एडिशनल एसपी ऑपरेशन अनुपम कुमार ने बताया कि करीब 60 जगहों पर पुलिस का स्पेशल अभियान चला है और यह अभी चलता रहेगा। हर जगह चेकिंग के साथ लोगों को अवेयर किया गया है। इसमें पब्लिक के सहयोग की भी जरूरत है। सीनियर ऑफिसर्स के आदेश के बाद सुबह से ही सात डीएसपी की टीम के साथ ऑपरेशन चलाया गया।

रिलीजियस प्लेस से लेकर मॉल तक चला सर्च

आतंकी हमले व एक्सप्लोसिव को लेकर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। मेजर मो। मसलेउद्दीन, आलमगंज थाना के एसएचओ बीके सिंह व चौक के एसएचओ प्रेम सागर डीएसएमडी (डीप सर्च मेटल डिटेक्टर) व स्निफर डॉग की मदद से सिटी के रिलीजियस प्लेस, रेलवे स्टेशन, महात्मा गांधी सेतु व मॉल में सर्च अभियान चला। खुफिया सूत्रों ने पटना पुलिस को एलर्ट किया है कि पटना के क्राउडेड एरिया में आतंकी हमला हो सकता है। इस इंफॉर्मेशन के बाद एसएसपी के आदेश पर यह एक तरह का मॉक ड्रील था।

ऑपरेशन में पटना पुलिस की लगी सात टीम

1. मनीष कुमार, डीएसपी सचिवालय,

थानाध्यक्ष- सचिवालय, गर्दनीबाग, शास्त्रीगनगर, श्रीकृष्णा पुरी, एयरपोर्ट।

विजिलेंट एरिया- असेम्बली, नया पुराना सचिवालय, विकास भवन, विश्वेश्वरैया भवन, मेन मार्केट, बोरिंग रोड सति अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाके, देवी मंदिर रोड नम्बर 10, बीएसईबी कॉलोनी उत्तरी शास्त्रीनगर सहित एरिया की निगरानी और एण्टीसबोटेज जांच की कार्रवाई।

2. मनोज तिवारी, डीएसपी टाउन

थानाध्यक्ष गांधी मैदान, कदमकुआं, पीरबहोर।

विजिलेंट एरिया- रिजर्व बैंक, स्टेट बैंक, बिस्कोमान, सिनेमा हॉल, गोलघर, एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, पटना मार्केट, हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, सहित सेंसेटिव एरिया।

3. सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ, दानापुर

थानाध्यक्ष दानापुर, खगौल, रूपसपुर, शाहपुर, मनेर, बिहटा।

विजिलेंट एरिया- बीबीगंज, तकियापर, मोतीचौक, शाहपर में मोबारकपुर, मनेर, बिहटा सहित सेंसेटिव एरिया।

4. इम्तेयाज अहमद, एसडीपीओ फुलवारी

थानाध्यक्ष फुलवारी, बेऊर, जानीपुर, नौबतपुर

विजिलेंट एरिया - फुलवारी शरीफ बाजार, बेऊर, जानीपुर, सहित सभी सेंसेटिव एरिया पर नजर रखनी है।

5. चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी, डीएसपी हेडक्वार्टर 2

थानाध्यक्ष कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्रा, दीघा, राजीव नगर।

विजिलेंट एरिया - महावीर मंदिर, बुद्धा स्मृति पार्क, मौर्यालोक, पटना जंक्शन, स्टेशन गोलम्बर, पीएनएम मॉल सहित सभी सेंसेटिव एरिया।

6. मुत्तफिक अहमद, एसडीपीओ सदर

थानाध्यक्ष कंकड़बाग, पत्रकार नगर, जक्कनपुर, परसा बाजार

विजिलेंट एरिया - गायत्री मंदिर, पंचशिव मंदिर, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, सहित सेंसेटिव एरिया।

7. मो। मसलेहउद्दीन, मेजर 2

थानाध्यक्ष सुल्तानगंज, बहादुरपुर, अगमकुआं, बाइपास, खाजेकलां, चौक, मालसलामी

विजिलेंट एरिया - महात्मा गांधी सेतु, पटन देवी, शीतला मंदिर, गुरुद्वारा, पटना सिटी का मेन बाजार, बिजनेस फर्म सहित सभी सेंसेटिव एरिया।

rajan.anand@inext.co.in