-इस्ट जोन इंटर कॉलेज स्पो‌र्ट्स की चयन प्रक्रिया हुई पूरी

PATNA : पटना यूनिवर्सिटी स्पो‌र्ट्स बोर्ड द्वारा आयोजित बैडमिंटन (महिला एवं पुरुष) यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप एवं केआइआइटी, भुवनेश्वर में नौ अक्टूबर से क्ख् अक्टूबर तक आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप के लिए चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मोइनुल हक स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में चल रही सात सितंबर, ख्00म् से दस सितंबर, ख्0क्म् तक चलने वाली इस पूरी प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों से पुरूष वर्ग में ब्ख् एवं महिला वर्ग में भ्म् खिलाडि़यों ने पार्टिसिपेट किया। यह जानकारी पटना विश्वविद्यालय स्पो‌र्ट्स बोर्ड की ओर से डॉ सुहेली मेहता ने दी।

चयन के लिए एमएमसी में कैंप

डॉ सुहेली मेहता ने बताया कि महिला और पुरूष दोनों वर्गो में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को यूनिवर्सिटी द्वारा समारोह में सम्मनित किया जाएगा। इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए चयनित खिलाडि़यों के लिए मगध महिला कालेज में कैंप लगाया जाएगा।

मेरिट लिस्ट पुरुष वर्ग

- अभिषेक अमर, पटना साइंस कालेज

- उत्कर्ष , पटना कालेज

- सैफ अली खान, वाणिज्य महाविद्यालय

- अभिषेक राजन, वाणिज्य महाविद्यालय

- अमनदीप सिंह खनूजा, पटना साइंस कालेज

-

महिला वर्ग

- अपर्णा बासू, पटना वीमेंस कालेज

- निधि, पटना वीमेंस कालेज

- प्रिया गुप्ता, वाणिज्य महाविद्यालय

- मधु गुप्ता , पटना वीमेंस कालेज

- एश्वर्या राय, वाणिज्य महाविद्यालय

- तान्या वत्स, पटना वीमेंस कालेज

- दिव्या सिंह, कला एंव शिल्प महाविद्यालय

-