डाटा ऑफलोड सेवा शुरू

अगर सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के कर्मचारी अगले साल अपने वेतन में बढ़ोत्तरी कराना चाहते हैं तो उन्हें और मेहनत करनी पड़ेगी। उनकी मेहनत से कंपनी को ज्यादा फायदा होगा तभी कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा। इस बात का ऐलान बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने किया है। कर्नाटक में बीएसएनएल मोबाइल डाटा ऑफलोड सेवा शुरू करने के बाद उनका कहना था कि कंपनी को मुनाफे में लाने की जरूरत है। इसके लिए कर्मचारियों को और मेहनत करनी होगी। उनका कहना है कि यह बीएसएनएल के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण साल है, क्योंकि 2017 में वेतन में बड़ा बदलाव होगा।

काफी मेहनत करनी होगी

इस अगले साल एक तृतीय पीआरसी (वेतन समीक्षा समिति) के तौर पर वेतन संशोधित किया जाएगा। इस दौरान उनका कहना है कि हालांकि यह सारी चीजें कंपनी के लक्ष्य पर निर्भर करेंगी। अगर कंपनी लाभ में रही तब तो वेतन बढाया जाएगा और अगर सामान्य रही तो इस प्रकिया में कोई कार्य नहीं होगा। ऐसे में अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलकर काफी मेहनत से काम करना होगा और कंपनी को एक निश्चित लक्ष्य तक पहुंचाना होगा। वहीं अब इस खबर से सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के कर्मचारियों के दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk