संचार मंत्री ने किया शुभारंभ
बता दें कि अभी तक इसकी न्यूनतम स्पीड 512 केबीपीएस है। वहीं इसका मतलब साफ है कि अब इसकी नई स्पीड पहले से भी करीब चार गुना ज्यादा हो जाएगी। इस बारे में बीएसएनल के अधिकारी ने बताया कि संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को गुड़गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में नई सेवा का शुभारंभ कर दिया। वहीं इस नई सेवा को लॉन्च करते समय बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि वह इंटरनेट की स्पीड को चार बार बढ़ाकर देख चुके हैं। आखिर में 2 एमबीपीएस की सेवा अब उपलब्ध है।

ऐसे दी जाएगी ये सेवा यूजर्स को
बीएसएनएल की ये ब्राडबैंड सेवा लैंडलाइन के जरिए यूजर्स को प्रदान की जाती हैं। इसमें लैंडलाइन और ब्रॉड बैंड कनेक्शन साथ दिया जाता है। इसकी न्यूनतम स्पीड अभी तक 512 केपीबीएस ही हुआ करती थी। वहीं अब इसको बढ़ा दिया गया है। इसके इतर अब इस कदम से बीएसएनएल की इंटरनेट सेवाओं के विस्तार को भी बल मिलने की पूरी-पूरी संभावना है।  

इस योजना पर भी किया जा रहा है काम
संचार मंत्रालय की ओर से पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने की योजना पर पूरी जद्दोजहज के साथ काम किया जा रहा है। इसको जहन में रखकर ही भारत ने नेट योजना को शुरू कर दिया है। योजना के तहत भी न्यूनतम स्पीड दो एमबीपीएस करने का फैसला लिया गया। बीएसएनएल से जुड़े सूत्रों की मानें तो न्यूनतम स्पीड को बढ़ने से बीएसएनएल के सभी पुराने उपभोक्ताओं को भी अच्छा-खासा फायदा होने वाला है।

चरणबद्ध तरीके से होगी शुरुआत
वहीं बीएसएनएल ने इसे अभी चरणबद्ध तरीके से देश भर में शुरू करने का फैसला लिया है। हाल ही में अनुपम श्रीवास्तव ने कहा था कि बीएसएनएल अब धीरे-धीरे प्रगति के पथ पर है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने 15 लाख मोबाइल कस्टमर्स को और जोड़ा है। ये हर महीने 7-8 लाख सब्सक्राइबर्स की तुलना में काफी ज्यादा और बेहतर है।

Hindi News from Business News Desk                  

 

Business News inextlive from Business News Desk