Medical insuranceMother day gift

अपनी मां की हेल्थ का ख्याल रखना बच्चों का फर्ज होता है. ऐसे में मां को मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी गिफ्ट करना अच्छा आइडिया है. अगर आपकी मां के नाम पहले से ही मेडिकल इंश्योरेंस है तो आप उनके हेल्थकेयर एक्सपेंसेज की कवर लिमिट को बढ़ा सकते हैं. एक्सपट्र्स के मुताबिक, मेडिकल एक्सपेंसेज में बढ़ रही महंगाई के मद्देनजर छोटे शहरों में कम से कम 3 या 4 लाख रुपए और मेट्रो शहरो में 5 लाख या इससे अधिक सम एश्योर्ड वाली मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी होनी चाहिए. अगर आप नई पॉलिसी नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप टॉप अप प्लान ले सकते हैं. एक्सपट्र्स के मुताबिक, इनका प्रीमियम नई पॉलिसी से 40 परसेंट तक कम होता है.

Systematic investments

अपनी मां की ओर से सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए म्यूचुअल फंड्स में इनवेस्टमेंट करना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. एक्सपट्र्स के मुताबिक, अगर आप चाहते हैं कि आपकी मां को आने वाले समय में ज्यादा फायदा हो तो म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी के जरिए इनवेस्टमेंट करना बेहतर रहेगा. साथ ही आप रिकरिंग डिपॉजिट  भी कर सकते हैैं. एक बार जब आरडी से बड़ी रकम जुटा लें तो उसे एफडी में तब्दील किया जा सकता है. जब भी आपकी मां को पैसों की जरूरत होगी, वो बिना किसी पेनाल्टी के एफडी तोड़ सकती हैं.

Gold

Sr. citizens savings scheme

अगर मां सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में आती हैं और उनकी किसी तरह की इनकम नहीं है या वो किसी टैक्स ब्रैकेट में नहीं आती हैं तो आप सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (एससीएसएस) में इनवेस्ट कर सकते हैं. इसमें 9.5 परसेंट का इंट्रेस्ट रेट ऑफर किया जाता है. इसकी मेच्योरिटी लिमिट 5 साल होती है, जिसे 3 साल और एक्सटेंड किया जा सकता है. इस स्कीम की खास बात ये है कि इंट्रेस्ट रेट मेच्योरिटी के दौरान नहीं, बल्कि हर 3 महीने में पे कर दिया जाता है. इसमें आप एकसे 15 लाख तक इनवेस्ट कर सकते हैं. 

Gold

अगर आप मां को सोना गिफ्ट करते हैं तो शायद यह बेहतर गिफ्ट हो सकता है. जरूरी नहीं कि सिर्फ ज्वैलरी या क्वॉइंस के रूप में ही सोना खरीदा जाए. आप गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड फंड्स में इनवेस्ट कर सकते हैं.