आइटम सांग्स पर थिरकती बॉलिवुड की हॉट बेब्स के लिए आइटम गर्ल का टैग भले ही नया हो पर इनका ट्रैंड नया नहीं है. जबसे इंडियन मूवी बननी स्टार्ट हुई हैं तभी से ग्लैमर का तड़का लाजमी हो गया था. और इस तड़के को और चटपटा बनाने के नए नए तरीके खोजे जाने लगे. उसके लिए कभी ड्रेसिंग स्टाइल में डिफरेंट ट्रेड सेट हुए तो कभी कंट्रोवर्सियल सब्जेक्ट  पर फिल्में बनायी गयीं. इसके बाद जबसे म्यूजिक फिल्मों का हिस्सा बना तब से तो जैसे एक्सपेरिमेंटस की झड़ी लग गयी.

ढेरों गाने और उनके पिक्चराइजेशन के लिए अनगिनत एंगल्स खोजे जाने लगे. आज जब करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, मलाइका अरोरा और सनी लियोन जैसी एक्ट्रेसेज ने अपने आइटम सांग्स से धमाल मचाया हुआ है तो ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी है कि कौन थी वो फर्स्ट एक्ट्रेस जिसने बॉलिवुड को उसका पहला आइटम नंबर दिया. गैस कीजिए हम श्योर है कि बिना शक आपके जहन में पहला नाम हेलन का आएगा पर आप गलत हैं. हेलन का नंबर दूसरा है.

Helen in Hawera Brij

इंडियन सिनेमा की फर्स्ट आइटम गर्ल कोई वैंप या रुटीन डांसर नहीं बल्कि मेन लीड में आने वाली सक्सेजफुल हिरोइन थी और ये क्लासिकल इंडियन डांस में एक्सपर्ट थी. जी हां इंडियन सिनेमा की फर्स्ट आइटम गर्ल थी अपने दौर की हिट एक्ट्रेस वैयजंती माला. वैयजंती माला ने अपना फर्स्ट आइटम सांग अब से करीब 50 साल पहले 1954 में फिल्म 'नागिन' के सांग 'तन डोले मेरा मन डोले' के लिए किया था. अपने इस सांग को खुद वैजयंती माला भी आइटम सांग मानती हैं. इसके बाद हेलन ने बॉलिवुड का दूसरा और अपना पहला आइटम सांग 'मेरा नाम चिन चिन चू' 1958 में फिल्म 'हावड़ा ब्रिज' में किया था.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk