कुछ साल पहले तक उन फोन्स को स्मार्ट माना जाता था जो मल्टीटास्किंग होते थे. लेकिन आज के फोन्स मल्टीटास्किंग होने के साथ-साथ ऐसे कई काम करते हैं जो एक पीसी या लैपटॉप करता है. उनकी प्रोसेसिंग पॉवर फंक्शनिंग भी काफी बेहतर हुई है. स्मार्टफोन होने का मतलब सिर्फ यह नहीं है कि आपका फोन एक वक्त पर कई प्रोग्राम्स रन कर सकने की कैपेबिलिटी रखता हो. अगर आपके फोन में कुछ खास फीचर्स मौजूद हैं तो वह आपके स्मार्टफोन को और भी स्मार्ट बना देंगे. आइए पता करते हैं कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में...

USB On-The-Go Smartphone

एक स्मार्टफोन में यूएसबी ‘ऑन द गो’ का ऑप्शन तो होना ही चाहिए ताकि आप अपनी पेन ड्राइव से सांग्स, वीडियोज़ और बाकी डाटा को सीधे अपने फोन में ट्रांसफर कर सकें. कुछ फोन्स और टैब्स में यह फीचर मौजूद है पर ज़्यादातर स्मार्टफोन्स में यह ऑप्शन नहीं दिया जाता है.

Onboard storage for media

स्मार्टफोन मेकर्स को एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट कंपनीज़ से कुछ सीखना चाहिए. यह दोनों ही मेकर्स अपने फोन्स में यूजर्स को सफिशिएंट ऑनबोर्ड मेमोरी प्रोवाइड करते हैं. बाकी स्मार्टफोन मेकर्स  अपने फोन्स में ऑनबोर्ड मेमोरी तो देते हैं पर वह नॉर्मली सिर्फ एप्लीकेशंस रन करने के काम ही आती है. एक्स्ट्रा डाटा स्टोर करने के लिए आपको एक्सपेंडेबल मेमोरी का सपोर्ट लेना पड़ता है.

Dedicated camera button

डेडीकेटेड कैमरा बटन स्पेशिली फोटो क्लिकिंग के लिए बनाया जाता है. वैसे तो आपको अपने फोन की टच स्क्रीन या की-पैड पर फोटो क्लिक करने का बटन मिल जाता है पर डेडिकेटेड कैमरा बटन से ली गई पिक ज्यादा स्टेबल और फोकस्ड होती है.

Video codec support

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने फोन में कोई फाइल रन करते हैं पर वह ऑपरेट नहीं कर पाता. उस वक्त हमारे मन में एक डाउट आता है कि क्या वाकई में हमारा फोन स्मार्ट है? यह एक बेसिक फीचर है जो हर स्मार्टफोन यूज़र अपने मेकर्स से एक्सपेक्ट करता है. आजकल के ज़्यादातर एंड्राइड फोन्स में यह फेसेलिटी नहीं है और उन पर ऐसी फाइल ऑपरेट करने के लिए तरह-तरह की एप्लीकेशंस डाउनलोड करनी पड़ती हैं.

Locate your lost/stolen phone

एप्पल अपने फोन में फाइंड माई आईफोन नाम की एप्लीकेशन देता है जो आई क्लाउड की हेल्प से फोन की लोकेशन पता कर लेता है. अगर आपका फोन खो गया है या चोरी हो गया है तो आप उसे इस फीचर की हेल्प से रिकवर कर सकते हैं. स्मार्टफोन्स के लिए कुछ ऐसी एप्लीकेशंस आप इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं. पर मेकर्स को यह फैसेलिटी अपने फोन में ही देनी चाहिए.

Universal charger

अगर मेकर्स फोन्स में 3.5 एमएम का कॉमन हेडफोन जैक दे सकते हैं तो चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी स्लॉट, प्रोप्रिटेरी चार्जिंग पोर्ट, 30 पिन कनेक्टर, एमएचएल पोर्ट और एचडीएमआई पोर्ट जैसे अलग-अलग ऑप्शंस क्यों? एक स्मार्ट फोन को अपने चार्जर पर डिपेंड होकर नहीं रहना चाहिए बल्कि उसमें यूनिवर्सल चार्जर का ऑप्शंस होना चाहिए ताकि यूजर को कभी बैट्री बैकअप की प्रॉब्लम न फेस करनी पड़े.

Guest mode

कई बार हमें ऐसी सिचुएशन फेस करनी पड़ती है जब कोई हमसे हमार फोन मांगता है और हमारे डाटा को सर्फ करने लगता है. हर किसी का अपना पर्सनल डाटा होता है जो वह हर किसी से शेयर नहीं करना चाहता. यहां पर गेस्ट मोड फीचर आपकी हेल्प कर सकता. अपने फोन को गेस्ट मोड में लगा कर आप अपने मेमोरी कार्ड, लॉगइन इंफॉर्मेशन और सोशल नेटवर्किंग अपडेट को पूरी तरह लॉक कर सकते हैं. आप इस फीचर को डीएक्टिवेट कर वापस अपने फोन को नॉर्मल मोड में चला सकते हैं.