स्टूडेंट्स के लिए जॉब ओरिएंटेड कोर्स करना और उसके बाद कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के एसिस्टेंस जॉब हासिल करने के लिए इस कॉलेज से बेहतर कोई और नहीं। यूजी और पीजी लेवल के बेसिक कोर्स के अलावा कॉलेज में कई वोकेशनल और एड-ऑन कोर्सेज की
पढ़ाई होती है। नेक्स्ट मंथ से इन कोर्सेज में एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा।

इन vocational और add on courses की पढ़ाई होती है यहां
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में कई वोकेशनल और एड-ऑन कोर्स की पढ़ाई होती है। यूजी लेवल की बात करें तो बायोटेक्नोलॉजी, क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स, एन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट और लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस की पढ़ाई सिटी में सिर्फ इसी कॉलेज में होती है। इसके अलावा मास कम्यूनिकेशन और बीएससी आईटी और बीसीए का कोर्स भी यहां से किया जा सकता है। एडऑन कोर्स में, मेडिसनल प्लांट्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन इलेक्ट्रॉनिक्स, रिटेल मैनेजमेंट और वेब डिजाइनिंग का कोर्स सिर्फ इसी कॉलेज में होता है। इसके अलावा बैंकिंग, कम्यूनिकेटिव इंग्लिश और ह्यूमेन राइट्स एंड ड्यूटीज एंड वैल्यूज इन एजुकेशन का कोर्स भी इस कॉलेज से होता है।

'हमारी हमेशा यह कोशिश रहती है कि स्टूडेंट्स को न्यू और जॉब ऑरिएंटेड कोर्स की पढ़ाई करने का मौका इस कॉलेज में मिले। क्वालिटी एजुकेशन मिलने से उन्हें काफी फायदा होता है। कैंपस प्लेसमेंट के लिए कई फेमस कंपनीज हमारे कॉलेज में आती हैं.'
- डॉ शुक्ला महंती, प्रिंसिपल जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज

Report by: amit.choudhary@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk