रांची(ब्यूरो)। राजधानी रांची स्थित रेलवे स्टेशन की ओर जाने में यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आने वाले दिनों में रेलवे स्टेशन जाने वाले तीन ऑप्शन में एक सड़क को बंद किया जाएगा। बहु बाजार से सिरमटोली की ओर से जाने वाली सड़क में आवागमन प्रभावित हो सकता है। दरअसल, सिरमटोली में बनने वाले फ्लाई ओवर को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है। सड़क बंद की वजह से लोग बहु बाजार से होते हुए सिरमटोली चौक से चुटिया जाने वाली सड़क का उपयोग कर सकेंगे। हालांकि, अभी भी रेलवे स्टेशन जाने के लिए ज्यादातर इसी सड़क का उपयोग किया जाता है। लेकिन इस सड़क पर अवैध ऑटो चालकों का कब्जा होने की वजह से लोग सिरमटोली चौक से सीधे आकर स्टेशन की ओर मुड़ जाते हैं। सिरमटोली फ्लाईओवर का काम लगभग शुरू हो चुका है। विभाग का कहना है कि नवंबर महीने से युद्धस्तर पर काम किया जाएगा। यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए सिरमटोली चौक से दाएं जाने वाली सड़क को फ्री रखा जाएगा।
यातायात सुगम की तैयारी
रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को परेशानी न हो, इसे देखते हुए रोड कंस्ट्रक्शन और रेलवे प्रशासन तैयारी में जुटा है। स्टेशन के पास अवैध ऑटो खड़ा करने वाले चालकों को हटाया जा रहा है। यातायात सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक के जवान तैनात किए गए हैं। ऑटो चालकों को थोड़ी दूरी पर यात्री बिठाने का आदेश दिया गया है। मेन रोड की ओर से आने वाले पैसेंजर या आम पब्लिक को परेशानी नहीं होगी। चुटिया की ओर से भी यात्री आना-जाना कर सकेंगे। सिर्फ सिरमटोली से आगे की सड़क प्रभावित रहेगी। हालांकि, छोटी गाडिय़ों के आने-जाने के लिए जगह छोड़ी गई है। लेकिन काफी छोटा होने के कारण यहां बार-बार जाम की समस्या झेलनी पड़ेगी।
स्टेशन जाने में समय का ख्याल
आने वाले दिनों में शहर में एक साथ तीन फ्लाई ओवर निर्माण का काम शुरू होने वाला है। इससे ट्रांसपोर्टेशन पर भी असर पड़ सकता है। कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण का काम होने से रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है, जिसे देखते हुए यात्रियों को समय का ख्याल रखना होगा। कांटाटोली से सिरमटोली तक कंस्ट्रक्शन होने के कारण अन्य सभी सड़कों पर ट्रैफिक लोड बढ़ेगा, जिससे जाम की भी समस्या बढ़ेगी। लेकिन इन सबके बावजूद अब तक ट्रैफिक विभाग या जिला प्रशासन की ओर से कोई तैयारी नहीं देखी जा रही है। अब तक ट्रैफिक रूट प्लान भी तैयार नहीं किया गया है, और न ही वैकल्पिक सड़क की व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन के पास ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक के जवानों ने बताया कि एक सड़क पर आवागमन बंद होने से दूसरी सड़क का ट्रैफिक लोड बढ़ेगा, जिसे देखते हुए ऑटो चालकों को हटाया गया है। साथ ही स्टेशन के आसपास स्पेस फ्री सड़क तैयार की गई है।
क्या कहती है पब्लिक
फ्लाईओवर का निर्माण होना सराहनीय पहल है। लेकिन इससे पहले आम नागरिकों की सुविधा का भी ख्याल रखना होगा। ट्रैफिक में यात्रियों को फंसना न पड़े, इस पर भी काम करना होगा।
- राजन कुमार

कई लोग सिरमटोली ये होकर ही रेलवे स्टेशन जाते हैं। सड़क डायवर्सन किया जाना है तो इसकी सूचना सभी नागरिकों को देनी चाहिए, ताकि लोगों को बेवजह परेशानी न झेलनी पड़ी।
- संतोष शर्मा

फ्लाईओवर निर्माण से थोड़ी परेशानी तो होगी ही। लोगों को भी इस बात का ख्याल रखना होगा। ट्रेन पकडऩी है तो समय से पहले निकलना होगा।
- मो। इकबाल

एक साथ सिटी की तीन प्रमुख सड़कों पर काम हो रहा है। इससे ट्रांसपोर्टेशन पर असर पडऩा स्वभाविक है। यात्रियों को खास ख्याल रखना होगा ताकि उनकी ट्रेन न छूटे।
- अभिषेक कुमार