त्योहारी सीजन को देखते हुए केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते डीए में दस फीसद बढ़ोतरी का मन बना रही है. इसकी घोषणा अगले महीने करने की तैयारी है. इसका लाभ 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 30 लाख पेंशन धारकों को मिल सकेगा. फिलहाल केंद्रीय कर्मियों को 80 फीसद महंगाई भत्ता मिलता है जो वृद्धि के बाद 90 फीसद हो जाएगा.


10 से 11 फीसदी बढ़ सकता है डीएसूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि डीए में 10 से 11 फीसद की बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है जो इस साल 1 जुलाई से प्रभावी होगा. हालांकि, सही संख्या की गणना तभी की जा सकती है जब 30 अगस्त को जून महीने के लिए अखिल भारतीय औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआइ-आइडब्ल्यू) जारी किया जाएगा. केंद्रीय कर्मचारी परिसंघ के महासचिव केकेएन कुïट्टी का कहना है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दस फीसद के आसपास वृद्धि हो सकती है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh