फोर्ब्स की लिस्ट में नाम दर्ज कराना अपने आप में एक प्राइड है. अच्छी खबर ये है कि फोर्ब्स की 'बेस्ट 50 एशिया पैसिफिक कंपनीज' में इंडिया की 12 कंपनियां शामिल हैं.

इंडिया दूसरे नंबर पर
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(टीसीएस), एचसीएल टेक्नोलॉजी और एचडीएफसी बैंक फोर्ब्स की उस 50 बेहतरीन पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की सूची में शामिल हैं. 12 कपंनियों के साथ इंडिया दूसरे नंबर पर काबिज है. जबकि सबसे अधिक अच्छी कंपनियों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर रहा. इस सूची में किसी भी दूसरे देश के मुकाबले चाइना की सबसे ज्यादा 16 कंपनियां शामिल हैं और चीन ने पिछले तीन साल से इसमें अपना दबदबा बना रखा है. हालांकि इस साल सूची में चीन की कंपनियों की संख्या घटी है. पिछले साल इसमें चीन की 20 कंपनियां शामिल थीं.
एचडीएफसी बैंक ने आठ सालों से बनाई जगह
इस लिस्ट में इंडियन कंपनियों की लिस्ट में एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलाजीज, एचडीएफसी बैंक, ल्यूपिन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मदरसम सूमी सिस्टम्स, सन फार्मा, टीसीएस, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और टाइटन शामिल हैं. फएचडीएफसी बैंक, भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक हैं, जिसने लगातार आठ सालों से इस लिस्ट में सक्सेसफुली अपनी जगह बनाई है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra