अगर आप दीपावली को पूरे जोश और उत्‍साह के साथ मनाने जा रहे हैं तो पहले आप अपनी जेब को भरकर रख लें. क्‍योंकि देश की सभी बैंको में 23 से लेकर 26 अक्‍टूबर तक अवकाश रहेगा.

जरूरी कामकाज निपटा ले
त्योहारों पर ज्वैलरी पहनने की शौकीन महिलाओं, कारोबारियों व ग्राहकों के लिए जरूरी खबर. बुधवार के बाद चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे. इसलिए लॉकर से ज्वैलरी निकाल लें व जरूरी कामकाज निपटा लें वरना दिक्कत तय है. वहीं, एटीएम के भरोसे रहने वाले भी व्यवस्था कर लें तो बेहतर होगा.
महीने में दूसरी बार छुट्टी
अक्टूबर में दूसरी बार लगातार बैंक बंद होने का यह सिलसिला है. गुरुवार से बैंक बंदी होने की वजह से सिर्फ बुधवार का दिन ही ऐसा बच रहा, जिसमें बैंकिंग संबंधी कामकाज निपटाए जा सकते हैं. बैंक कर्मचारी नेता अशोक दीक्षित ने बताया, 23 को दीपावली, 24 को परेवा, 25 को भाई दूज व चित्रगुप्त जयंती के साथ ही 26 को रविवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस महीने दूसरी बार छुट्टी पड़ने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. एक बैंक कर्मचारी का कहना है कि कई दिन लगातार छुट्टी पड़ने से कस्टमर्स को अगर कोई जरूरी काम आ पड़ता है, तो ऐसे मौके के लिये उन्हें आज ही कुछ पैसे एक्स्ट्रा में निकाल के रख लेने चाहिये.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari