एशियन गेम्‍स के लिये भारतीय दल को लेकर चल रहे भ्रम को समाप्‍त करते हुये सरकार ने 679 सदस्‍यीय दल पर मुहर लगा दी है. आपको बता दें कि 19 सितंबर से 4 अक्‍टूबर तक साउथ कोरिया के इंचियोन में चलने वाली प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्‍व करेगा.

942 लोगों का था प्रस्ताव
केंद्रीय खेल मंत्री सर्बनंदा सोनवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा के बाद दल को अंतिम रूप दिया. भारतीय ओलंपिक संघ ने खेल मंत्रालय को 942 सदस्यीय दल का प्रस्ताव भेजा था. इनमें से 662 एथलीट और 280 अधिकारी थे. मगर खेल मंत्रालय द्वारा चुने गए 679 सदस्यों में से 516 एथलीट और 163 कोच व सपोर्ट स्टाफ हैं. पिछले एशियाई खेलों में भारत ने 35 खेलों में हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार 28 खेलों में ही भारत हिस्सा लेगा.
इन खेलों का मिली अनुमति :
तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, केनोइंग कयाकिंग, साइकलिंग, घु़ड़सवारी, फुटबॉल, गोल्फ, जिम्नास्टिक्स, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, रोविंग, सेपक तकरा, शूटिंग, स्क्वॉश, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, कुश्ती, वूशू, भारोत्तोलन, पाल नौकायन.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari