Aamir Khan ने अपने दोस्त auto rickshaw driver के बेटे की शादी में Varanasi पहुंचकर उनकी शादी को यादगार बना दिया और इसके साथ ही उनकी ये ट्रिप बिहारी राय लिट्टी चोखे वाले के लिए भी मेमोरेबल बन गई.

वाराणसी ट्रिप के दौरान Mr. perfectionist Aamir Khan पहले पटना पहुंचे जहां उन्होंने रास्ते में रुककर लिट्टी चोखा और सरसों की चटनी को खूब चटखारे लेकर खाया. Raj Sweets के बिहारी राय को पता नहीं था कि 25 अप्रेल 2012 का दिन उनके लिए यादगार बन जाएगा.
राय बताते हैं कि दिन मे करीब 1 बजे जब आमिर उनकी दुकान पर पहुंचे तो उनके साथ भीड़ भी उमड़ पड़ी जल्दबाजी में वो चार में से दो ही लिट्टी खा पाए और दो लिट्टी लेकर कार में बैठ गए, पर इस आपाधापी में दही का बर्तन टूट गया. आमिर को इस बात का काफी अफसोस हुआ और उन्होने इसकी भरपाई के लिए पांच सौ रुपए का नोट बढा दिया. इस सबके बीच उन्होने लिट्टी चोखे का भरपूर मज़ा लिया और सरसों की चटनी की तारीफ करना भी नहीं भूले.
अगर आपके मुंह में भी पानी आ रहा है तो चलिए जानते हैं बिहारी राय से ही आखिर इस स्वादिष्ट लिटटी चोखे और सरसों की चटनी का राज क्या है. उन्होंने शेयर की हमसे अपनी खास रेसेपी. साथ ही यह भी बताया कि सरसों की चटनी उनकी दुकान की खासियत है. 

100 ग्राम पीली सरसों 10 ग्राम लहसुन 10-15 ग्राम हरी मिर्च
नमक टेस्स के हिसाब सेMethod

लिट्टी बनाने के लिए सत्तू में ऊपर बताया गया सारा पिसा हुआ मसाला मिला लें. गेहूं के आटे को धीरे धीरे थोड़ा थोड़ा पानी डालकर माढ़ लीजिए. ध्यान रहे की आटा बहुत गीला नहीं होना चाहिए. आटा माढ़ने के बाद आटे को ½ घंटे तक गीले कपड़े से ढ़क कर छोड़ दीजिए. इससे आटा मुलायम रहेगा और लिट्टी भी खस्ता बनेंगी. आधे घंटे बाद आटे को 8-10 बराबर हिस्सों में बांट लीजिए और उनकी गोल पेडिया बना लें. पेड़िया बनाने के बाद मसाले की फिलिंग करके उन्हें पकाने के लिए कोयले के चूल्हे में आंच तैयार कर लीजिए. ध्यान रहे कि उसमें तेज लपटे ना उठें वरना लिट्टी जल जाएंगी और ठीक से पकेंगी भी नहीं. कोयले के चूल्हे पर लोहे की जाली रखकर लिट्टी को पका लें.  लिट्टी को पकाने के लिए अगर आप कोई और तरीका अपनाएंगे तो मज़ा नहीं आएगा क्योंकि उसमें वो स्मोकी फ्लेवर नहीं आएगा जो कोयले के चूल्हे से आता है.लिट्टियों को धीमी आंच पर पलट पलट कर अच्छे से कम से कम 15-20 मिनट तक सेकें. जल्दबाजी करेंगे तो लिट्टी अन्दर से पक नहीं पाएगी.  

Method for making chokha

आलू को उबाल लीजिए.बैंगन और टमाटर को आर पर भून लीजिए. बिहारी राय का कहना है कि अगर आप आर की बजाय गैस या माइक्रोवेव में बैंगन भूनेंगे तो चोखे का स्वाद बदल जाएगा.  अदरक, लहसुन, काली मिर्च, हरी मिर्च को कढ़ाई या किसी बड़े बर्तन में सरसों के तेल में पका लें.उबले आलू को छील कर मैश कर लीजिए.भुने बैंगन और टमामर को भी मैश कर लीजिए . मसाला जब पक जाए तो उसे मैश की हुई सब्जियों में डाल कर अच्छे से मिला लीजिए. नमक अपने टेस्स के हिसान से मिला लें. ध्यान रखियेगा नमक सबसे बाद में मिलाया जाएगा.
Method for making Bihari Rai’s  special sarson ki chutney

सरसों की चटनी बनाने में जितनी आसान है खाने में उतनी ही टेस्सी.  इसे बनाने के लिए सरसों, लहसुन और हरी मिर्च को मिक्सी में डालकर पीस लें और टेस्ट के हिसाब से नमक डाल कर मिला लें. हो गई तैयार सरसों की चटनी. इसे चखना मत भूलिएगा क्योंकि आमिर खान भी इसे एक बार खाने के बाद खुद को इस चटनी को दुबारा लेने से ना रोक पाए और बोल ही पड़े ‘ये चटनी सबसे लाजवाब है.’

Serve litti Chokha Bihari Rai way
फाइनली सब बन जाने के बाद लिट्टी को घी में डुबाकर चोखे, सरसों की चटनी और प्याज के साथ सर्व करें.
In conversation with Surabhi Yadav for inextlive.com

Posted By: Surabhi Yadav