एक बार फ‍िर आम आदमी पार्टी के अंदर उठापटक शुरू हो गई है. दरअसल रोहिणी क्षेत्र से पार्टी के विधायक राजेश गर्ग ने पार्टी के भीतर लोकतंत्र के मुद्दे पर सवाल उठाए हैं. गर्ग ने यह भी कहा है कि क्‍या अरविंद केजरीवाल को शहर में फ‍िर से चुनाव कराने के मुद्दे पर लोगों से राय लेनी चाहिए थी.

दोबारा चुनाव न कराने की वकालत की
गर्ग ने दिल्ली में फिर से चुनाव नहीं कराने की वकालत करते हुए कहा कि यदि फिर से चुनाव हुए तो इससे जनता को 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. गर्ग ने अपने फेसबुक वॉल पर केजरीवाल के नाम एक खुला पत्र पोस्ट किया है.
...तो दिल्ली को होगा 1000 करोड़ रुपये का नुकसान  
उन्होंने लिखा है कि जब आप दिल्ली विधानसभा भंग करने की मांग करते हैं तो आपको यह पता है कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि और आपकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर क्या गुजरती है. उन्होंने कहा कि पार्टी को फिर से चुनाव कराने की मांग पर नहीं अड़े रहना चाहिए और दिल्ली की जनता को 1,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बोझ से बचाया जाना चाहिए. गौरतलब है कि सुधीर गर्ग को अभी तक केजरीवाल का मुखर समर्थक माना जाता रहा है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma