राजस्थान से राज्यसभा के लिए हाल ही में नॉमिनेट कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी की कथित सीडी बाजार में आई है. हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने इस सीडी के प्रसारण पर रोक लगा दी है. इस मामले में कोर्ट ने एक प्रमुख मीडिया हाउस को पाबंद किया है. अगली सुनवाई 21 मई को होगी. उधर ट्विटर पर #AbhishekManuSinghvi नाम से एक ट्रेंड बन चुका है जिसे लेकर ट्विट्स की बरसात हो रही है.


जस्टिस रेवा खेत्रपाल के मुताबिक अगली सुनवाई तक मीडिया हाउस, उनके एजेंट व मीडिया हाउस से जुड़े अन्य लोग इस सीडी के बारे में न छाप सकते हैं और न ही उसे प्रसारित कर सकते हैं. इसके अलावा कथित सीडी के अंश भी ट्रांसफर नहीं किए जा सकते. गौरतलब है कि सिंघवी और उनके दोस्त अभिमन्यु भंडारी ने सीडी पर रोक के लिए याचिका दायर की थी. इस कथित सीडी कांड में सिंघवी के पूर्व ड्राइवर की भूमिका बताई जा रही है. कोर्ट के मुताबिक यदि इस सीडी के कंटेंट पर इस तरह की रोक न लगाई गई तो सिंघवी की प्रतिष्ठा और साख को खतरा है. 21 मई को इसकी सुनवाई होगी जिसके लिए मीडिया हाउस और सिंघवी के पूर्व ड्राइवर को नोटिस भेजा गया है.

Posted By: Kushal Mishra