गूगल इंडिया ने इलेक्‍शन 2014 को लेकर एक सर्वे किया. सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले थे. आप भी जानें कौन है पसंदीदा पीएम और पार्टी...


पिछले छह महीनों के दौरान गूगल सर्च में मोदी और बीजेपीपिछले छह महीनों में इंटरनेट पर बीजेपी के पीएम कैंडीडेट नरेंद्र मोदी और बीजेपी को लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी सर्च के मामले में दूसरे नंबर पर रही. गूगल इंडिया के सर्वे के मुताबिक देश के 42 फीसदी युवा मतदाता वोटिंग को लेकर अभी भी पसोपेश में हैं. यह सर्वे 41 हजार लोगों पर किया गया. इनमें से 7,042 लोग रजिस्टर्ड वोटर हैं. वे लगातार इंटरनेट का इसतेमाल करते हैं. 68 फीसदी वोटरों की एज 18 से 35 साल के बीच है.94 फीसदी युवा करेंगे मतदान
सर्वे में 94 फीसदी युवा मतदाताओं ने कहा कि वे मतदान जरूर करेंगे जबकि 85 फीसदी युवा वोटरों ने कहा कि उन्होंने पिछले चुनाव में मतदान किया था. सर्वे में यह बात सामने आई कि बड़ी संख्या में शहरी युवा ऑनलाइन रहते हैं. 35 फीसदी युवा वोटर्स ने कहा कि वे पार्टी देखकर मतदान करेंगे जबकि 36 फीसदी का कहना था कि वे उम्मीदवार को देखकर मतदान करेंगे. यह सर्वे पिछले 6 महीने (1 मार्च 2013 से 31 अगस्त 2013) में सर्च किए गए राजनीतिक हस्तियों को लेकर किया गया.सबसे ज्यादा सर्च की गई पॉलिटिकल पर्सनालिटी-नरेंद्र मोदी-राहुल गांधी-सोनिया गांधी


-मनमोहन सिंह-अरविंद केजरीवाल-जयललिता-अखिलेश यादव-नीतीश कुमार-सुषमा स्वराज-दिग्विजय सिंहसबसे ज्यादा सर्च की गई पॉलिटिकल पार्टी-भारतीय जनता पार्टी-कांग्रेस-आम आदमी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-शिवसेना

Posted By: Satyendra Kumar Singh