अग्नि v के बारे में हम बता रहे हैं दस बातें.


1. इसके सेना में शामिल होने के साथ ही इंडिया छह देशों के इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल क्लब में शामिल हो जाएगा. अभी यूनाइटेड स्टेट़स ऑफ अमरीका, रशिया, युनाइटेड किंगडम, चाइना और फ्रांस इसका हिस्सा हैं. अग्नि V के 2014-15 तक सेना में शामिल होने की उम्मीद है.2. तिब्बत ऑटोनॉमस रीजन में तैनात चीनी मिसाइलों को जवाब देने के लिए अग्नि सीरिज मिसाइलें बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं. 3. इंडियन मिसाइलें अमरीका को छोडकर एशिया, अफ्रीका और यूरोप समेत दुनिया के किसी भी हिस्से तक मार कर सकेंगी. 4. बंदूक की गोली से भी तेज चलने वाली इस मिसाइल को छोडे जाने के बाद रोकना असंभव होगा और यह 1000 किग्रा वजन तक न्यूक्लियर वेंपस कैरी कर सकती है.


5. परीक्षणों के बाद जब अग्नि V इंडियन आर्मी में शामिल होगी पांच हजार किमी की रेंज के साथ यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम देश की सबसे लंबी दूरी की मिसाइल होगी.6. अग्नि V इंडिया को कई न्यूक्लियर वार हेड ले जाने में सक्षम मिसाइल विकसित करने के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी.

7. इसकी मदद से भविष्य में छोटी सैटेलाइट भी लांच की जा सकती हैं, यहां तक कि इसका उपयोग दुश्मन देशों की सैटेलाइटों को नष्ट करने में भी किया जा सकता है.8. इसे सिर्फ प्राइम मिनिस्टर के डायरेक्ट ऑर्डर पर भी लांच किया जा सकता है.9. यह मिसाइल 17 मीटर लंबी है और इसकी तीनों स्टेज में सॉलिड प्रोपेलेंट यूज होता है. पहला रॉकेट इंजन इसे लगभग 40 किमी की हाइट तक ले जाता है. दूसरी स्टेज इसे धरती से लगभग 150 किमी और तीसरी व आखिरी लगभग 300 किमी की हाइट तक ले जाती है. फाइनली यह 800 किमी की हाइट तक जाती है.10. यह इंडिया की 5000 किमी से अधिक दूरी तक मार करने वाली पहली मिसाइल है.

Posted By: Kushal Mishra