इस साल एअरलाइंस कंपनियों ने एक से बढ़कर एक ऑफर पेश किए. अभी कुछ दिनों पहले तक मॉनसून ऑफर चल रहा था कि फेस्टिव ऑफर शुरू हो गया. स्पाइसजेट के आकर्षक ऑफर के बाद नई बुकिंग सेल शुरू की है एअर एशिया ने. जानिए कैसे फायदा उठा सकते हैं इस बंपर सेल का.

600 रुपये में फ्लाइट टिकट बुक करें
त्योहारों का सीजन शुरू होते ही लोग अपने होमटाउन और दूसरे जगहों की ओर ट्रैवेल करने लगते हैं. आने वाले कुछ महीनों में कई त्योहार पड़ेंगे और इस दौरान लोगों की हवाई यात्राओं में काफी बढ़ोतरी हो जाती है. ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए एअरलाइंस कंपनियों ने फेस्टिव ऑफर शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में एअर एशिया इंडिया ने हवाई सफर के किराए में प्राइस वार तेज कर दिया है. बजट करियर ने अपकमिंग टिकेट्स की बुकिंग 600 रुपये से शुरू की है.
चेन्नै और कोच्चि तक सिर्फ 600 रुपये में
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 31 अगस्त तक टिकट बुक कर लेने होंगे. इस ऑफर के तहत आप 24 अक्टूबर 2014 से 26 अक्टूबर 2015 तक ट्रैवेल कर सकते हैं. कंपनी ने बेंगलुरू से चेन्नैऔर कोच्चि के लिए टिकट 600 रुपये से शुरू की है, जबकि बेंगलुरू से गोवा का टिकट 900 रुपये में लिया जा सकता है. बेंगलुरू से चंडीगढ़ और जयपुर के लिए टिकटों की कीमत 1,900 रुपए से शुरू होगी. एअर एशिया इंडिया, मलेशियन एअरलाइंस की इंडियन यूनिट है. कंपनी ने इंडिया में अपनी सर्विस शुरू करने से पहले कहा था कि उसका किराया बाकी एअरलाइंस के किराए से 35 फीसदी कम होगा. एअर एशिया इंडिया की फ्लाइट फिलहाल बेंगलुरू से चेन्नै, कोच्चि और गोवा के लिए हैं. कंपनी जल्दी ही दूसरे जगहों के लिए भी सर्विस शुरू करने वाली है. इससे पहले स्पाइस जेट ने अपने फेस्टिव ऑफर के तहत 1,888 रुपये में टिकट की पेशकश की थी.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra