टेलिकॉम ऑपरेटर एयरसेल ने आज से जम्‍मू-कश्‍मीर और तमिलनाडु में 4जी सर्विस को लॉन्‍च कर दिया है. इसी के साथ Aircel पहली ऐसी प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी है जो 2जी 3जी और 4जी को मार्केट में लॉन्‍च कर चुका है.

Aircel की सर्विस हुई तेज
Aircel ने आज जिस तरह 4जी सर्विस को उतारा है, इसके साथ ही यह प्राइवेट सेक्टर की एकमात्र टेलीकॉम ऑपरेटर सर्विस बन गई है, जो तीनों मौजूदा टेक्नोलॉजी 2जी, 3जी और 4जी के तहत मार्केट में अपनी सर्विस उपलबध करा रही है. एयरसेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुपम वासुदेव का कहना है कि,'हम तमिलनाडु व जम्मू-कश्मीर में 4जी सेवा शुरू कर काफी खुश हैं. इससे पहले हम आंध्र प्रदेश, असम, बिहार व ओडिसा में 4जी सेवा शुरू कर चुके हैं.'
एयरटेल के बाद दूसरी कंपनी
आपको बता दें कि एयरसेल के पास 2,300 मेगाहर्ट्ज बैंड 'ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस' में 8 सर्किलों आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, वेस्ट बंगाल, बिहार, ओडिसा, असम, पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर में 20 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है. इस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 4जी सर्विस के लिये होता है. गौरतलब है कि एयरटेल के बाद एयरसेल दूसरी कंपनी है जो LTE टेक्नोलॉजी के जरिये 4जी सर्विस की पेशकश कर रही है.

 

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari