बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन जहां भी कदम रखते हैं वह काम हमेशा अच्‍छा ही होता है. बड़ा पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक पॉपुलैरिटी प्राप्‍त करने वाले बिग बी ने अब नई पारी की शुरुआत कर दी है. जी हां रविवार को भारत-पाक मैच के दौरान कमेंट्री करके बिग बी ने सभी को आकर्षित कर दिया.

इंडिया ने जीता मैच, अमिताभ ने जीता दिल
रविवार को इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया वर्ल्ड कप मैच अपने आप में खास था. एक ओर जहां चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने सामने मुकाबला कर रही थीं, तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने मैच की लाइव कमेंट्री करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. अपनी आवाज से दुनिया पर जादू करने वाले बिग बी ने कमेंट्री के दौरान सभी का दिल जीत लिया. हालांकि इस मैच में इंडिया की परफार्मेंस भी काफी लाजवाब थी, जिसकी बदौलत इंडिया ने रिकॉर्ड बनाये रखते हुये पाक को एक बार फिर वर्ल्ड कप मैच में करारी शिकस्त दी.
काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं
पहली बार कमेंट्री करके अमिताभ बच्चन काफी उत्साहित दिख रहे हैं. बिग बी ने अपनी इस खुशी को ट्विटर पर भी शेयर किया. उन्होंने कहा, वह क्रिकेट के दिग्गजों के साथ कमेंट्री करके काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं. बिग बी ने ट्वीट करके कहा, 'भारत-पाक मैच के लिये कमेंट्री की. कपिल, राहुल, शोएब जैसे दिग्गजों के साथ एक ही कमरे में होना गर्व की बात है. 300 रनों का अनुमान लगाया था...वो पूरा हुआ.'

T 1770 - Commentary for the India Pak match over, an honor to be in the room as legends - Kapil, Rahul, Shoaib .. predicted 300 .. got it !!

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 15, 2015
कमेंट्री करने की और है इच्छा
अमिताभ ने इंडियन टीम के जीतते ही ट्वीट किया, 'बहुत अच्छा खेला भारत...पूरी टीम ने संकल्प, हुनर और दृढ़ संकल्प दिखाया. उम्मीद है कि आप इसे आगे भी कायम रखें. जय हिंद.' हालांकि अमिताभ बच्चन ने दोबारा कमेंट्री करने की भी इच्छा जाहिर की. इसके चलते उन्होंनें ट्विटर पर कहा कि, 'उम्मीद है कि मैं और कमेंट्री करूं.'

 

T 1770 - Hahahahahahahah .. maybe I should do more commentary !!! hahahahaha .. !!

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 15, 2015Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari