अन्ना ने अनशन तोड़ने के लिए सरकार के सामने जनलोकपाल से जुड़ी तीन शर्तें रखी हैं. ये हैं...


1. गांव से लेकर मंत्रालय तक के सारे सरकारी अधिकारियों को लोकपाल के दायरे में रखा जाए. अन्ना का कहना है कि सबसे ज़्यादा भ्रष्टाचार निचले स्तर पर है, ऐसे में निचले स्तर के नौकरशाही को लोकपाल के दायरे से बाहर नहीं रखा जा सकता.2. हर राज्य में लोकायुक्त का गठन किया जाए. टीम अन्ना के मुताबिक अगर हर राज्य में लोकपाल नहीं बनेगा तो सिर्फ़ केंद्रीय कर्मचारी ही लोकपाल के दायरे में रहेंगे. लेकिन इससे मकसद हासिल नहीं होगा. इसलिए हर राज्य में लोकपाल का गठन जरूरी है.3. हर सरकारी विभाग में सिटिजन चार्टर लगे. अन्ना हजारे ने कहा कि हर विभाग में सरकारी कर्मचारियों की भूमिका और आम लोगों के अधिकारों का जिक्र होना चाहिए. अगर आम जनता शिकायत करती है तो सीधे लोकपाल उस कर्मचारी की जांच करे.

Posted By: Kushal Mishra