आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आने वाले वीक में खाली कर सकते हैं. इस सरकारी घर को अरविंद केजरीवाल ने अपनी बेटी के एक्‍जाम तक खाली करने के का आग्रह किया था.


अगले हफ्ते खाली करेंगे सरकारी घरदिल्ली प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास को अपनी बेटी के 12th बोर्ड और आईआईटी के एक्जाम होने के बाद खाली करने का आग्रह किया था. इस सम्बंध में शासन ने नोटिस जारी कर के घर का किराया 85000 रुपये प्रतिमाह देने को कहा था. जारी है नए घर की तलाशअरविंद केजरीवाल की बेटी ने हाल ही में क्लास 12th सीबीएसई को 96 परसेंट मार्क्स के साथ पास किया है. अब जबकि केजरीवाल की बेटी के एनुअल एक्जाम और आईआईटी का एक्जाम भी हो गया है तो केजरीवाल ने इस घर को छोड़ने का फैसला किया है. इस सम्बंध में केजरीवाल फेमिली अपने लिए एक नए घर की तलाश में हैं लेकिन अभी तक किसी भी घर को फाइनल नहीं किया गया है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हो सकता है नया घर
आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल का नया घर दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में हो सकता है. इस बारे में अभी तक केजरीवाल फैमिली का कोई बयान सामने नही आया है.Hindi news from Business news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra