'आप' के कानून मंत्री सोमनाथ भारती और फसते आ रहे हैं नजर अफ्रीकी महिलाओं से मिसबिहेव करने और देर रात रेड़ मारने के हैं आरोप


निष्पक्ष कार्रवाईसाउथ दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन में देर रात रेड़ मारने के मामले में 'आप' के कानून मंत्री सोमनाथ भारती घिर से गए हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसी नेता आज उपराज्यपाल नजीब जंग से मिले. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के और उनकी टीम के कांग्रेस नेता उपराज्यपाल से मिले. मुलाकात के बाद लवली ने कहा कि राज्यपाल ने हमें निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया है.मंत्री होने के कारण पुलिस पर दबावउन्होंने कहा कि मंत्री होने के कारण पुलिस दबाव में है. हम चाहते हैं कि सोमनाथ भारती के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम कानून की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेंगे. लवली ने कहा कि कांग्रेस ने 'आप' को को मुद्दों पर आधारित समर्थन दिया है, ना कि व्यक्ति चाल-चलन के आधार पर.
Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma