एशिया कप के अपने पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया है. बांग्लादेश के 280 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 49 ओवरों में केवल छह विकेट खोकर 280 रन बना लिए.


भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया.कोहली ने 122 गेंदों पर 136 रन बनाए. उन्होंने अपने 19वें शतक में दो छक्के और 16 चौके भी लगाए. कोहली को रुबेल हुसैन ने बोल्ड किया.अजिंक्य रहाणे ने शानदार अर्धशतक लगाया और वो 73 रन बनाकर आउट हुए.भारत को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने सधी हुई शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने 50 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद दोनों जल्दी-जल्दी आउट हो गए.रोहित शर्मा ने 21 रन बनाए जबकि शिखर धवन ने 28 रन का योगदान दिया.इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 213 रन की साझेदारी करते हुए भारत की जीत की नींव रख दी.मुशफ़ीक़ुर का शतकइससे पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.


बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उसके पहले दो विकेट सिर्फ़ 49 रन पर गिर गए थे. सात रन बनाने वाले शम्सुर के बाद मोमिनुल हक़ सिर्फ़ 23 बनाकर आउट हो गए थे.इसके बाद अनामुल और मुशफ़ीकर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़े. मुशफ़ीकुर ने 117 रन बनाए और अनामुल ने 77 रन बनाए.

बांग्लादेश के लिए ज़ियाउर रहमान ने 18 और नईम इस्लाम ने 14 रन बनाए.भारत के गेंदबाज़ वरुण एरॉन ख़ासे महंगे साबित हुए. वरुण ने 7.5 ओवर में 74 रन दिए और उन्हें सिर्फ़ एक विकेट हासिल हुआ.एरॉन ने मुशफ़ीक़ुर रहीम को एक बीमर भी फेंकी थी जो उनकी छाती पर लगी. इसके बाद एरॉन को गेंदबाज़ी से हटा लिया गया.मोहम्मद शामी सबसे कामयाब रहे, उन्होंने 10 ओवर में 50 रन देकर चार विकेट लिए.

Posted By: Subhesh Sharma