एशियाड में हॉकी का फाइनल भारत और पाकिस्‍तान में खेला जाएगा. मंगलवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मेजबान साउथ कोरिया की टीम को जबरदस्‍त हार का मुंह दिखाया. मैच के स्‍कोर्स पर गौर करें तो भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को 1-0 से हराया. इधर दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान ने मलेशिया को 6-5 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है.

भारतीय टीम पहुंची फाइनल में
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मेजबान साउथ कोरिया की टीम को सेमीफाइनल में हराकर 17वें एशियाई खेलों के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब हॉकी प्रशंसकों की नजरें एशियाई खेलों के फाइनल राउंड पर टिकी हुईं हैं. देखना यह भी है कि हॉकी के फाइनल मैच में इंडिया के सामने कौन सी टीम खड़ी होगी और उसके बाद भी आखिर में मैच के जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा.
गुरुवार को होना है फाइनल मैच
सेमीफाइनल में साउथ कोरिया के सामने भारत की ओर से एकमात्र गोल तीसरे क्वार्टर में आकाशदीप सिंह ने मैच के 44वें मिनट में किया. इधर दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने मलेशिया को 6-5 से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. पिछले एशियाई खेलों में पाकिस्तान ने गोल्ड जीता था जबकि 2002 के बाद भारत ने पहली बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है. भारत ने एशियाड 1998 में आखिरी बार गोल्ड मेडल जीता था.

Hindi News from Sports News Desk

 

 

Posted By: Ruchi D Sharma