राजस्‍थान की राजधानी जपयुर में बच्चियों के साथ अमानवीय प्रताड़ना का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक शहर के एक मर्सी होम के संचालक पर बच्चियों को निर्वस्‍त्र कर उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है.

बच्चियों की उम्र 6 से 15 साल
एक हिंदी न्यूजपेपर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जब यह मामला सामने आया तो गुरुवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी मर्सी होम पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट ली और फिर गांधी नगजर बालिका गृह जाकर पीडि़त बच्चियों से आपबीती सुनी. बताया जा रहा है कि पीडि़त बच्चियों की उम्र 6 से 15 साल के बीच है. फिलहाल इस मामले में शुक्रवार को मुख्य सचिव स्तर पर बैठक होगी. इसके अलावा राज्य की सीएम वसुंधरा राजे ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिलों में बिना पंजीयन के चल रहे सभी बाल गह की जांच की जाये.
कपड़े उतारकर पीटता था
बुधवार को मर्सी होम के संचालक द्वारा उसके होम में रह रही बालिकाओं के साथ छेड़छाड़, यौन शोषण और मारपीट करने का मामला सामने आया था. मर्सी होम की दो बच्चियों ने संचालक पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया. बच्चियों की शिकायत के बाद संचालक जॉनसन चाको और असी पत्नी को अरेस्ट कर लिया गया. केरल निवासी जॉनसन (50) पिछले 10 सालों से जयुपर में रह रहा है और 3 सालों से पत्नी के साथ झोटवाड़ा में मर्सी होम चला रहा है. बच्चियों ने बताया कि जॉनसन उन्हें भूखा रखता था. कपड़े उतरवा देता था, जिसके बाद लोहे की छड़ और डंडे से मारता था. इसके अलावा पीडि़त बच्चियों ने यह भी बताया कि जॉनसन की पत्नी भी उनके साथ अमानवीय बर्ताव करती थी.
ऐसे हुआ खुलासा
टीचर्स के अनुसार, जब स्कूल में मिड-डे मील बच्चों में बांटी जाती थी तब मर्सी होम की बच्चियां उप पर टूट पड़ती थी. उन्हें देखकर ऐसा लगता था कि उन्हें भूखा रखा जाता हो. इसके बाद बुधवार को एक बच्ची ने प्रिंसिपल को अपने साथ हुये दुष्कर्म की जानकारी दी तो मामला झोटवाड़ा पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने दबिश देकर मर्सी होम के संचालक को अरेस्ट कर लिया. फिलहाल सभी 19 बालिकाओं को गांधी नगर बालिका गृह भेज दिया गया है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari