जर्मन ऑटो मेकर ऑडी ने इंडिया में अपनी नई कार A3 कैब्रिओलेट लांच की है. कंपनी ने इस कार को 44.75 लाख रुपये में लांच करना तय किया है.

इंडिया पहुंची ऑडी A3 कैब्रियोलेट
लग्जरी कार मेकर ऑडी ने इंडियन मार्केट में ऑडी ए3 कैब्रियोलेट कार लांच की है. इंडियन कंज्यूमर्स के लिए यह कार 44.75 लाख रुपये में अवेलेबल होगी. ऑडी इंडिया की कोयंबटूर स्थित एजेंसी जान्हवी मोटर प्राइवेट लिमिटेड के एमडी ने कहा कि ऑडी ने इस कार को इंडियन कार मालिकों के माइंडसेट को ध्यान में रखते हुए लांच की है. इसके साथ ही एजेंसी के एमडी आनंद कृष्णन ने कहा कि यह कार एक परफेक्ट लाइफस्टाइल स्टेटमेंट देती है. इसके साथ ही यह कार ईधन के मामले में भी काफी ज्यादा ईफिशिएंट है. इसके साथ ही आनंद कृष्णन ने कहा लग्जरी कार सेग्मेंट में ऑडी पहले से मार्केट लीडर है. उल्लेखनीय है कि ऑडी ने पिछले साल रिकॉर्ड 10002 यूनिट्स की सेल की थी. इसके साथ ही इस साल भी यह सफलता दोहराई जा सकती है.
अगले साल लांच होंगी 10 नई गाड़ियां
ऑडी इंडिया के हेड जॉय किंग ने कहा कि ऑडी अगले साल 10 नई गाड़ियां लांच करने वाली है. इन नई गाड़ियों में ऑडी Q3 के अपडेटेड वेरिएंट भी शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने भारत में 10 हजार गाड़ियां बेचने का रिकार्ड बनाया है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra