भारत के गेंदबाज आर आश्‍विन ने भारत को आठवां विकेट झटक कर बड़ी सफलता दिलायी है. वहीं तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन कल के पांच विकेट पर 259 रन से आगे खेलते हुए आज मेजबान ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. सातवां विकेट के जॉनशन का गिरा. उन्हें आश्‍विन ने आउट किया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन सफलता हासिल की. अश्विन और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले हैं.


84 गेंदों पर सात चौके और एक छक्काकंगारू कप्तान स्टीवन स्मिथ ने आज तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रृंखला में लगातार तीसरा शतक जड़ा. स्मिथ अभी भी नाबाद हैं, स्मिथ की 230 गेंदों की पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल है. वहीं ब्रैड हैडिन ने भी अर्धशतक जड़ा, लेकिन 55 के स्कोर पर ईशांत शर्मा ने हैडिन को चलता किया. कप्तान स्मिथ और हैडिन ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहंचाया. दूसरे दिन के खेल की शुरुआत मेजबान टीम के लिए अच्छी रही. स्मिथ और हेडिन (55) ने छठे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की. इसका लगभग आधा इन दोनों ने पहले दिन जोडम था. हेडिन 326 के कुल योग पर मोहम्मद समी की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. हेडिन ने 84 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया.


चार मैचों की सीरीज में भारत 0-2 से पीछे

वहीं भारतीय टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया. वह तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट पर 259 रन पर रोकने में सफल रही. स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर से अपने बल्लेबाजी कौशल से भारत को परेशान किया. उतार-चढ़ाव से भरे पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय स्मिथ 72 रन पर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन क्रिस रोजर्स (57) और शेन वॉटसन (52) ने दूसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़कर उसे शुरुआती झटके से ऑस्ट्रेलिया को बाहर निकाला. इसके बाद मेजबान टीम ने तीन विकेट बहुत कम समय में गवां दिये. चार मैचों की सीरीज में भारत 0-2 से पीछे है. उसे एडिलेड और ब्रिस्बेन में हार मिली थी. मेलबर्न में भारत ने 1981 के बाद से कोई टेस्ट नहीं जीता है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh