बदायूं में दो चचेरी बहनों की हत्‍या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. हैदराबाद स्थित फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट के अनुसार जिन लड़कियों के शव पेड़ से लटके थे उनके साथ रेप नहीं किया गया था.


घरवालों पर गया शकसीबीआई सूत्रों का कहना है कि हैदराबाद की फॉरेंसिक रिपोर्ट से मिली जानकारी के बाद दोनों चचरे बहनों की हत्या से पहले यौन उत्पीड़न की बात को लेकर कई संदेह दूर हो गये हैं. अब शक की सुई लड़कियों के परिवार वालों पर जा रही है. हालांकि सूत्रों ने बताया कि शायद यह झूठी शान के नाम पर हत्या का मामला हो सकता है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में लड़कियों पर यौन हमले की आशंका को खारिज कर दिया गया है. अब इस रहस्यमयी हत्या के मामले में एक राय बनाने के लिये रिपोर्ट को तीन सदस्यीय चिकित्सा दल के पास भेजा  जायेगा. सूत्रों का कहना है कि यौन हमले की आशंका को खारिज करने, आरोपियों के लाइ-डिटेक्टर टेस्ट पास कर जाने और गवाहों के बयानों में तालमेल के अभाव से अब संदेह परिवार के सदस्यों पर चला गया है.ऑनर किलिंग का मामला
सूत्रों ने कहा कि वे इस मामले में ऑनर किलिंग के पहलू से इंकार नहीं कर रहे, हालांकि अभी और छानबीन करी जायेगी. उनका कहना है कि सीबीआई अब शवों को कब्र से बाहर नहीं निकालेगी, क्योंकि फॉरेंसिक टीम से काफी सबूत मिल चुके हैं. आपको बता दें कि इसी साल मई में बदायूं में एक पेड़ से 2 चचेरी बहनों के शव लटके हुये पाये गये थे. इसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया. इसके बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर काफी सवाल खड़े हो गये थे. गौरतलब है कि हत्या के बाद यूपी के पुलिस महानिदेशक ए.एल.बनर्जी ने दावा किया था कि लड़की के साथ बलात्कार नहीं हुआ और अपराध के पीछे का कारण संपत्ति विवाद हो सकता है.   Hindi News from India News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari