Pulsar 200 की राह तकने वालों का इंतजार अब लगभग खत्‍म होने को है. बहुत जल्‍द ये बाइक आपके लिए बाजार में होगी लेकिन गौर करें कि बाजार में ये बाइक 200SS के नाम से नहीं होगी. पूर्वानुमान के अनुसार अब ये आपके सामने होगी Bajaj Pulsar RS 200 के नाम से. जी हां यही होगा बाइक का ऑफीशियल नाम. कंपनी के फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी गई है. इस पेज पर यह भी बताया गया है कि ये अब तक की सबसे तेज पल्‍सर बाइक होगी. इस बाइक की स्‍पॉट टेस्टिंग कर ली गई है. इस दौरान इसके प्रोडक्‍शन के लिए तैयार किए गए पहले वर्जन की फोटो को भी लीक किया जा चुका है.

बाइक पर मिलेगा ट्रिपल स्पार्क प्लग इंजन
बाइक के बारे में जानकारी है कि इस RS 200 में दिया गया है 199.5cc ट्रिपल स्पार्क प्लग इंजन. ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी की ओर से इंजन के पावर को अभी और बढ़ाया जाए. इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि 'Fastest Pulsar' का टैग इसपर सिर्फ इस तथ्य को लेकर लगया गया हो कि इसका ऐयरोडाइनैमिक पार्ट बाइक को सबसे ज्यादा स्पीड देगा. इसे 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ गुथा गया है. बजाज की ओर से किए गए इसके इंटरनल टेस्ट पर गौर करें तो इसके भी 58 KMPL फ्यूल एफीशिएंसी के आसपास आने की उम्मींद जताई गई है.   
बाइक के कुछ अन्य फीचर्स
बाइक के अन्य फीचर्स पर गौर करें तो इसपर दिए गए हैं ट्विन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, वह भी LED DRL के साथ. ये ठीक उसी तरह है जैसे KTM RC सीरीज में LED टेल लैम्प दिए गए हैं. इसके टेस्ट के दौरान इसके कारबोरेटेड वैरियंट की फोटोग्राफ निकाली गई है. बताते चलें कि इसके फ्यूल इंजेक्टेड वर्ज़न को कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजार में छूट पर उतारा जाएगा. अभी इस बात पर हम सिर्फ कयास लगा सकते हैं कि बाइक का ये वर्ज़न भारत में आएगा या फिर नहीं. इस बाइक की कीमत पर चर्चा करें तो सामने आता है कि ये Pulsar RS 200 25,000 रुपये के प्रीमियम रेट पर बाजार में आएगी. बाइक को संभवत: अगले महीने तक लॉन्च कर दिया जाएगा.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma