बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में प्रबंधन संकाय की एक छात्रा ने वहां के प्राध्‍यापक के ऊपर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. छात्रा के इस आरोप से विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कम्‍प मच गया. प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी प्रोफेसर सतीश चंद्र सिंह को निलंबित कर घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

रात में ही बुलाई आपात बैठक
सूत्रों के मुताबिक जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई कुलपति प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने रात में ही आपात बैठक बुलायी. इसके बाद निलंबित करने का फैसला करते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए. इसके लिए जांच समिति भी गठित कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में पीड़ित छात्रा अपनी साथी छात्राओं के साथ लंका थाने पहुंची. वहां पर पुलिस अधीक्षक सुधाकर यादव से मिलकर एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके छात्राओं ने विश्वविद्यालय के दौरे पर पहुंची केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मिली. इस दौरान उन्होंने ने स्मृति ईरानी को घटना से अवगत कराया था.

अचानक दिल का दौरा पड़ा
वहीं इस पूरे मामले में आरोपी प्राध्यापक का कहना है कि मुझे बेवजह फंसाने की कोशिश की जा रही है. मैं निर्दोष हूं. मैं आखिर उसके साथ ऐसा क्यों करुंगा. गौरतलब है कि जब बीती 30 जनवरी को यह मामला प्रकाश में आया. लंका थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद कुलपति ने सतीश चंद्र को निलंबित करने का निर्णय लिया. इस घटना के बाद सतीश चंद्र को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें सर सुंदरलाल अस्पताल के सीसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh