अगर बीसीसीआई द्वारा अपने खिलाड़ि‍यों और टीम स्‍टाफ को दी जाने वाली सैलरी पर नजर डालें तो इस लिस्‍ट में सबसे ऊपर दो पूर्व खिलाड़ी नजर आते हैं. यह खिलाड़ी कोई और नही बल्कि सुनील गावस्‍कर और रवि शास्त्री हैं.


पूर्व खिलाड़ियों को मिलती है ज्यादा सैलरीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने पूर्व खिलाड़ियों को टीम स्टाफ में सबसे ज्यादा सैलरी से नवाजता है. दरअसल बीसीसीआई रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर को कमेंट्री एवं अन्य सेवाओं के बदले में करोड़ों रुपये सेलरी के रूप में प्रदान करता है. इन दोंनों खिलाड़ियों को टीम के स्टार्स एम एस धोनी, विराट कोहली से भी कहीं ज्यादा सैलरी मिलती है. गौरतलब है कि रवि शास्त्री को वेतन के रूप में छह करोड़ रुपये मिलते है. इसके साथ ही बीसीसीआई सुनील गावस्कर को भी छह करोड़ रुपये देती है. कमेंट्री से आता है बड़ा हिस्सा
बीसीसीआई इन दो पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को इतनी बड़ी मात्रा में सैलरी क्रिकेट मैचों में कमेंट्री और बीसीसीआई की एक्टिविटीज को ऑर्गनाइज करने की वजह से देता है. मसलन सुनील गावस्कर आईपीएल के मुखिया की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इसके साथ ही कमेंट्री के कॉंट्रेक्ट्स के तहत बीसीसीआई से लगभग चार करोड़ रुपये प्राप्त करते हैं. इसके साथ ही रवि शास्त्री को टीम इंडिया का डायरेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा वह क्रिकेट मैचों के दौरान कमेंट्री से भी चार करोड़ रुपये कमाते हैं. तो जान लीजिए कि इन खिलाड़ियों को यह सैलरी कमेंट्री के कॉंट्रेक्ट और अतिरिक्त कार्यभार से होती है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra