हॉकी के जादुगर मेजर ध्‍यानचंद को भारत रत्‍न देने की सिफारिश पर भले ही अटकलें लग रही हों लेकिन अब एक और खबर इन दिनों चर्चा में चल रही है. अबकी बार यह चर्चा पद्म अवार्ड को लेकर हो रही है.

पद्म अवार्ड की सिफारिश
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,' इंडियन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खेल मंत्रालय को धोनी और विराट के लिये पद्म भूषण और क्रमश: पद्मश्री की सिफारिश की है. इसके अलावा इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज के नाम की सिफारिश पद्मश्री के लिये की गई है.
2009 में धोनी को मिला था अवार्ड
इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन धोनी को साल 2009 में पद्मश्री अवार्ड दिया जा चुका है. और इस साल BCCI ने उनके नाम की सिफारिश पद्म भूषण अवार्ड के लिये की है. गौरतलब है कि धोनी के नेतृत्व में इंडियन क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है और वहां पर उसको शर्मनाक हाल झेलनी पड़ रही है. हालांकि धोनी की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम टी-20 और वनडे वलर्डकप जीत चुकी है. इसके अलावा इंडिया पिछले साल इंग्लैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराकर खिताब जीता था.
विराट को मिलेगा अवार्ड
धोनी को देश का सबसे सफल कैप्टन भी माना जाता है, लेकिन इसके अलावा एक और इंडियन बैट्समैन हैं जिसने आज अपनी काबिलियत की दम पर स्टार बन गया. जी हां हम बात कर रहे हैं विराट कोहली की जिनके लिये BCCI ने पद्म श्री अवार्ड के लिये विराट कोहली की सिफारिश भेजी गई है. अगर हाल में इंग्लैंड के अगेंस्ट टेस्ट सीरीज को छोड़ दें तो विराट का हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन रहा है. इस समय विराट टीम इंडिया के सबसे सफल बैट्समैनों में शामिल हैं, जिन्होंने 134 वनडे मैचों में 5634 रन बनाये हैं.  

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari