- विजयखंड का मामला, निर्माणाधीन भवन को जारी हुई थी नोटिस

- दोपहर बाद एलडीए के दस्ते ने जेसीबी की मदद से अवध हिस्से को गिराया

LUCKNOW : एक बार फिर से एलडीए के प्रवर्तन दस्ते की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। हालांकि कार्रवाई शुरू होने से पहले ही निर्माणकर्ता की ओर से खुद ही अवैध निर्माण गिराने की कवायद शुरू कर दी। बाद में मौके पर पहुंचे दस्ते ने अवैध निर्माण गिराया। इस दौरान दस्ते की ओर से भवन पर लगाये गये शीशे आदि भी तोड़े गये। कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।

यह है मामला

विजयखंड में एक निर्माणाधीन भवन है। यह भवन उक्त क्षेत्र में ही रहने वाली रितु का बताया जा रहा है। निर्धारित मानक के विपरीत निर्माण कराए जाने के कारण एलडीए की ओर से ध्वस्तीकरण संबंधी नोटिस जारी किया गया था। इसी कड़ी में सोमवार को कार्रवाई की जानी थी।

सुबह से लगाए मजदूर

जानकारी के अनुसार, निर्माणकर्ता की ओर से सुबह से ही खुद अवैध निर्माण गिराने के लिए कवायद शुरू कर दी गई थी। मौके पर मौजूद मजदूर ड्रिल मशीनों की मदद से अवैध निर्माण ढहाने में जुटे हुए थे।

आज भी होगी कार्रवाई

एलडीए अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, अभी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूरी नहीं हुई है। मंगलवार को भी अवैध भवन पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive