टॉप मोबाइल ऑपरेटर भारती एयरटेल ने पेमेंट बैंक खोलने का डिसीजन कर लिया है. वह पेमेंट बैंक लाइसेंस के लिए एप्लाई करेगी. प्रपोज्ड बैंकिंग वेंचर में प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक का 19.9 परसेंट का स्टेक होगा. इसके अलावा SKS माइक्रोफाइनेंस भी छोटा बैंक शुरू करने के लिए परमिट मांगेगी.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2014 नवंबर में ऐसे विशेष बैंकों के संबंध में नियम जारी किए थे. साथ ही दो फरवरी तक अप्लाइ करने के लिए कहा था. कोटक के साथ एयरटेल के प्रपोज्ड कोलेबरेशन के संबंध में की गई अनाउंसमेंट अपनी तरह का पहला मामला है. अब तक बैंकिंग सेक्टर में उतरने को इच्छुक गैर-बैकिंग फर्म और मौजूदा बैंक की ओर इस तरह का फॉर्मल एलान नहीं किया गया था. पूर्व में एक्सिस बैंक ने इतना भर जरूर कहा था कि उसका नए एप्लीकेंट्स के साथ गठजोड़ करने का इरादा है.
भारती के फुल ओनरशिप वाली कंपनी एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेज लिमिटेड (एएमएसएल) अपने मौजूदा प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट लाइसेंस को आरबीआइ की ओर से जारी होने वाले पेमेंट बैंक लाइसेंस में तब्दील कराना चाहेगी. अभी एएमएसएल ब्रांड नेम ‘एयरटेल मनी’ के तहत मोबाइल मनी सर्विसेज की पेशकश कर रही है.

सेविंग को इनकरेज देने के मकसद से पेमेंट बैंक खोले जाएंगे. इनके लिए लो इनकम की लिमिट 100 करोड़ रुपये रखी गई है. आरबीआइ ने ऐसे बैंक खोलने की इच्छुक फर्मों में कॉमर्शियल बैंकों की हिस्सेदारी को लेकर भी लिमिट डिसाइड की है. मौजूदा गैर-बैंकिंग फर्मों, कॉरपोरेट बिजनेस करेस्पॉडेंट, मोबाइल टेलीफोन ऑपरेटरों और सुपर मार्केट चेनों को पेमेंट बैंक शुरू करने की परमीशन दी गई है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth