बॉलीवुड की ईलू-ईलू गर्ल मनीषा कोइराला आज 44 साल की हो गई हैं. मनीषा कोइराला का नाम हिंदी फिल्‍म जगत में एक ऐसी एक्‍टर के रूप में लिया जाता है जिन्‍होंने अपनी दिलकश अदाओं से 90 के दशक में दर्शकों के दिल में खास पहचान बनाई. आइये जानें उनका बॉलीवुड सफर...

नेपाली फिल्म से शुरुआत
नेपाल के काठमांडू में 16 अगस्त 1970 को जन्मीं मनीषा कोइराला के दादा विशेश्वर प्रसाद कोइराला 1960 में नेपाल के पीएम बने थे. मनीषा कोइराला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1989 में रिलीज नेपाली फिल्म फेरी भेटुला से की. इस फिल्म में मनीषा ने छोटी सी भूमिका निभाई थी. इसके बाद साल 1991 में रिलीज फिल्म 'सौदागर' से मनीषा कोइराला ने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू किया. सुभाष घई निर्मित-र्निदेशित सौदागर में मनीषा के अपोजिट विवेक मुश्रान थे जिनकी भी यह पहली मूवी थी. गौरतलब है कि इस मूवी में मनीषा और विवेक पर ईलू-ईलू गीत फिल्माया गया था. मूवी का यह गीत ऑडियंस के बीच काफी फेमस हो गया. इस गीत की सफलता के बाद बॉलीवुड को मिली बेहद टैलेंटेड एंड रोमांटिक ईलू-ईलू गर्ल.
बॉलीवुड में गूंजी 'खामोशी'
फिल्म सौदागर की सफलता के बाद मनीषा का करियर ग्राफ लगातार बढ़ने लगा. उनकी झोली में एक से एक सुपरहिट मूवी आने लगीं. साल 1994 में मनीषा को विदु विनोद चोपडा़ की फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' में काम करने का अवसर मिला. इस फिल्म में उनके अपोजिट अनिल कपूर थे. देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण इस फिल्म में मनीषा कोइराला ने अपने दमदार एक्टिंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस फिल्म के लिये उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके बाद साल 1995 में आयी बांबे मूवी में बेस्ट एक्टिंग के लिये उन्हें फिल्म फेयर क्रिटिक्स पुरस्कार मिला. साल 1998 में रिलीज फिल्म 'खामोशी' मनीषा के लिये उल्लेखनीय साबित हुई. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिये मनीषा को फिर फिल्म फेयर क्रिटिक्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मनीषा कोइराला ने अपने सिने करियर में बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टार शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान के साथ काम किया है. 

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari