आज दिल्लीं में भारतीय जनता पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग होने जा रही है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि इस मीटिंग में बीजेपी की नयी नवेली मेंबर और फॉरमर आईपीएस ऑफीसर किरण बेदी को पार्टी की सीएम कैंडीडेट बनाने की फार्मल अनाउंसमेंट हो सकती है.


दिल्ली असेंबली पोल को ध्यान में रख कर स्ट्रैटजी बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पार्लियामेंटरी बोर्ड की आज इंर्पोटेंट मीटिंग होनी है. पार्टी के इंटरनल र्सोसेज से मिली इंफार्मेशन के अकॉर्डिग लास्ट वीक बीजेपी में शामिल हुई इंडिया की फर्स्ट फीमेल आईपीएस ऑफीसर रह चुकीं किरण बेदी को पार्टी का चीफ मिनिस्टर कैंडीडेट डिक्लेयर किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली इलेक्शन के लिए बीजेपी कैंडीडेटस का नाम भी सामने आ सकता है. बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी और पार्लियामेंटरी बोर्ड की मीटिंग में पार्टी कैंडीडेट्स पर डिसीजन लिया जाएगा. कैंडीडेट्स का सलेक्शन करने के लिए पार्टी की पार्लियामेंटरी बोर्ड की मीटिंग में प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह सहित पार्टी के कई सीनियर लीडर्स शामिल होंगे. मीटिंग में किरण भी हो सकती हैं.
संडे को बीजेपी लीडा और सेंट्रल होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने मीडिया के बताया था की दिल्ली का चीफ मिनिस्टर कैंडीडेट कौन होगा इसका डिसीजन अभी नहीं हुआ है. हालाकि थर्स डे को बीजेपी ज्वाइन करते टाइम खुद किरण बेदी की बातों से लगा था कि वो पार्टी की चीफ मिनिस्टर कैंडीडेट हो सकती हैं. उनके बीजेपी में आने के साथ ही इस बात के कयास लगाये जाने लगे थे कि ये रिस्पांसिबिलटी उन्हें ही सौंपी जाएगी. अब इस मीटिंग में इस बात कर फार्मल अनाउंसमेंट हो सकता है. ऐसा करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जनता और पार्टी के असंतुष्टों को ये मैसेज दिया जा सके की बेदी को पार्टी में शामिल करने के लिए कोई डील नहीं की गयी है. यही वजह है की राजनाथ सिंह ने भी यही कहा था कि फाइनल डिसीजन पार्लियामेंट बोर्ड ही करेगा. सिंह ने ये भी कहा था कि पार्टी चीफ मिनिस्टनर कैंडीडेट कभी डिक्लेयर करती है और कभी नहीं भी करती है. दिल्ली असेंबली इलेक्शन सात फरवरी को होंगे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth