दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का रास्‍ता साफ होता नजर आ रहा है. दरअसल लेफ्टिनेंट गर्वनर नजीब जंग ने प्रेसीडेंट हाउस को दिल्‍ली में सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का सुझाव दिया था.


दिल्ली में बन सकती है बीजेपी की सरकारदिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. दरअसल एलजी ने प्रेसीडेंट से दिल्ली में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी की सरकार बनवाने की अनुमति मांगी है. प्रेसीडेंट ने इस बारे में गृह मंत्रालय को तलब किया है और गृहमंत्रालय अभी इस बारे में विचार कर रहा है. नितिन गडकरी से की मुलाकातदिल्ली में सरकार बनाने की गुंजाईश देखकर बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. इसके पहले नितिन गडकरी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्यक्ष और राज्य प्रभारी प्रभात झा से भी मुलाकात कर चुके हैं. बीजेपी नही करेगी जोड़-तोड़


सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने दिल्ली में सरकार बनाने के लिए किसी भी तरह की जोड़-तोड़ में शामिल होने से अलग रहने का फैसला किया है. हालांकि बीजेपी की दिल्ली राज्य में सिर्फ 29 सीटें हैं और बहुमत के लिए 34 सीटों की आवश्कता है. ऐसे में अगर तीन अन्य विधायक भी बीजेपी को सपोर्ट कर दें तो भी बीजेपी के पास दो सीटों की कमी पड़ेगी. फिर बन सकती है आप की सरकार

दिल्ली में आप की सरकार बनने का रास्ता एक बार फिर निकल सकता है. दरअसल आप पार्टी के पास 27 विधायक हैं और अगर कांग्रेस आम आदमी पार्टी को समर्थन दे देती है तो एक बार फिर से आप की सरकार बन सकती है. हालांकि आप पार्टी और कांग्रेस ने सरकार बनाने का विरोध किया है. गौरतलब है कि आप ने सुप्रीम कोर्ट में फिर से चुनाव कराने की पेटिशन डाल रखी है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra