महाराष्‍ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों में सीटों को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच तकरार अब कम होने की स्थिति में है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने अपने रुख में नरमी दिखाई है. बीजेपी का कहना है कि हम गठबंधन बरकरार रखना चाहते हैं.

जीतने की क्षमता के अनुसार हो बंटवारा
बीजेपी ने सीट बंटवारे को लेकर अपनी भूमिका तय कर ली है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने अपनी बात ओम माथुर के जरिये शिवसेना तक पहुंचाई है. बीजेपी ने कहा है कि पार्टी ने 119 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर बहस की है. हालांकि बीजेपी ने यह भी कहा है कि जीतने की क्षमता के आधार पर सीटों को बंटवारा होना चाहिये. वहीं दूसरी ओर शिवसेना इस मामले को लेकर अभी भी अड़ी हुई है. वह बीजेपी को 135 सीटों से ज्यादा देने को तैयार नहीं है, दरअसल शिवसेना 153 सीटों पर लड़ना चाहती है.

गडकरी ने बैठक में की चर्चा

महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे के मुददे पर बीजेपी और शिवेसना के बीच गतिरोध पैदा होने के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ स्थिति पर चर्चा की. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं. यह बैठक गडकरी के वर्ली स्िथत आवास पर हुई, जिसमें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस, विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे, विधान परिषद में विपक्ष के नेता विनोद तावड़े शामिल हुये.
20 को जारी होगी अधिसूचना
इससे पहले बीजेपी नेताओं ने प्रदेश के एक होटल में आयोजित समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी और शिवेसना के बीच गतिरोध बना हुआ है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों की अधिसूचना 20 सितंबर को जारी की जायेगी, जिसके बाद राज्य में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.  

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari