उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता यूवा मोर्चा के सदस्‍यों ने यूपी विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. बीजेवाईएम के मेंबर्स प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही बिजली संकट भी एक बड़ी समस्‍या है.


आंसू गैस, वॉटर कैनन और लाठी चार्जविधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और छोड़े हैं. इसके साथ ने पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भी बरसाई हैं. सूत्रों के अनुसार बीजेवाईएम के कार्यकर्ता काफी दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन आज इनका प्रदर्शन काफी उग्र हो गया जिसके चलते पुलिस को कड़े कदम उठाने पड़े. मीडिया की गाडि़यां आईं चपेट मेंइस हंगामें के बीच कुछ मीडिया समूहों की गाडि़यां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. प्रदर्शनकारियों ने मीडिया वेनों के शीशे तोड़ दिए. इसके साथ ही कुछ प्रदर्शनकारी मीडिया की गाडि़यों की छतों पर चढ़ गए और ड्राइवर के साथ बदसलूकी भी की. इस दौरान कुछ मारपीट की घटनाएं भी सामने आई हैं. विधानभवन घेराव की कोशिश
इस बारे में राज्य पुलिस का कहना है कि बीजेवाईएम के कार्यकर्ता काफी दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे परंतु जब प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की तब राज्य पुलिस को हरकत में आना पडा. इसके बाद भी राज्य पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए बेरिकेडिंग भी लगाई. लेकिन इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ कर कुछ पुलिसकर्मियों की पिटाई की. इसके जवाब में भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज, आंसूगैस के गोले फेंके और पानी की बौछार की.क्या कहा बीजेपी प्रवक्ता नेइस बारे में बीजेपी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा है कि यह राज्य पुलिस की एक बर्बरतापूर्ण तरीके से कार्रवाई है. बीजेवाईएम कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से बिजली संकट, खराब कानून-व्यवस्था, महिला उत्पीड़न तथा टीईटी अभ्यर्थियों की समस्याओं प्रदर्शन कर रहे थे. यह प्रदर्शन भाजपा के सिलसिलेवार कार्यक्रम के तहत थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार यदि जनसमस्याओं को सुलझाने के लिए काम नहीं करेगी तो विपक्ष उसका विरोध करेगा.

Posted By: Prabha Punj Mishra