अगर आप ब्‍लैकबेरी का स्‍मार्टफोन खरीदने जा रहें तो जरा इस खबर को ध्‍यान से पढ़ें. आपको बता दें कि कनाडाई हैंडसेट मेकर कंपनी ब्‍लैकबेरी ने अपने क्‍वर्टी डिवाइस डिवाइस 9320 9720 व Q5 की कीमतों में करीब 6 हजार रुपये तक की कमी की है.


बना पहला स्मार्टफोनब्लैकबेरी ने अपने हैंडसेट की कीमतों में जो कमी की है, उसका सीधा असर मार्केट में पड़ सकता है. ब्लैकबेरी-9320 इंडियन मार्केट में 10 हजार से भी कम कीमत में 3जी सर्विस देने वाला पहला स्मार्टफोन हो गया है. ब्लैकबेरी-9320 की कीमत में 10 परसेंट की कमी आई है. जहां पहले यह फोन 11,000 रुपये का था वहीं अब इसकी कीमत 9,900 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा ब्लैकबेरी-9270 की कीमत 15,990 से घटकर 11,990 रुपये हो गई है. इसके साथ-साथ ब्लैकबेरी Q5 जो पहले 19,990 रुपये की कीमत में मिलता था उसकी कीमत 30 परसेंट यानि 6000 हजार कम होकर 13,990 रुपये हो गई है. ब्लैकबेरी के फैंस बहुत
कंपनी के डायरेक्टर, डिस्ट्रीब्यूशन (इंडिया) समीर भाटिया का कहना है कि ब्लैकबेरी के की-बोर्ड फैंस आज भी बहुत हैं और ये सभी कंपनी के इस नये ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. पिछले दिनों कंपनी ने Z30 और Z10 पर भी कुछ ऐसे ही ऑफस निकाले थे. इन ऑफर्स के चलते ब्लैकबेरी Z30 और Z10 को यूजर्स का बेहतरीन रिस्पॉंस मिला था. गौरतलब है कि ब्लैकबेरी इंडियन मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए अपने हैंडसेट्स की कीमतें लगातार गिराती रही है. पिछले कई महीनों से वह कीमतों में कटौती करती जा रही है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari